नमस्कार दोस्तों, बड़े दुःख के साथ हमे आपको बताना पड़ रहा है की वडोदरा के पास हरिधाम सोखदा स्वामीनारायण मंदिर के संत हरिप्रसाद स्वामीजी (Hariprasad Swami Ji) का सोमवार रात 11 बजे 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बताया जा रहा है की हरिप्रसाद स्वामीजी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, और उनका इलाज जारी थी। सोमवार की शाम जब स्वामी जी की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो उन्हें इलाज के लिए वडोदरा के भाईलाल अमीन अस्पताल में एडमिट कराया गया, डॉक्टरों ने निरीक्षण किया और इलाज शुरू किया, लेकिन दुखद देर रात 11 बजे स्वामीजी इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।
Hariprasad Swami Ji Passed Away (Death News in Hindi)
संत हरिप्रसाद स्वामीजी के निधन की खबर सामने आने के बाद हरिभक्तों में शोक लहर दौड़ गई है। केवल वडोदरा के भक्त ही नहीं बल्कि देश विदेश के भक्तों के बीच मातम का माहौल बना हुआ है। साधु प्रेमस्वरुपदास, साधु संतवल्लभदास, साधु त्याग वल्लभदास, विट्ठलदास पटेल और योगी डिवाइन सोसाइटी के सचिव अशोकभाई ने एक संयुक्त बयान में कहा कि योगी डिवाइन सोसायटी के अध्यक्ष बीराजी अक्षरधाम गए हैं।
संत हरिप्रसाद स्वामीजी कौन है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संत हरिप्रसाद स्वामीजी (Hariprasad Swami Ji) का जन्म 1934 में हुआ था। वे BAPS संप्रदाय के संत अध्यक्ष स्वामी महाराज के गुरुभाई थे। स्वामी जी के केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लाखों अनुयाई है, जो उनके निधन के बाद काफी दुःख में है।
अभी तो ताजा खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक हरिप्रसाद स्वामीजी (Hariprasad Swami Ji) के पार्थिव शरीर को सुबह एक ठंडे कमरे में रखा गया था, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हरिधाम सोखड़ा ले जाया गया। वही स्वामी जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।
हरिप्रसाद स्वामी जी के लाखों अनुयाई उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, अगर आप भी स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा दी गई श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।