नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है यूक्रेन और रशिया के बीच में घमासान युद्ध चल रहा है, और इस वॉर में अब तक कई लोगो की जान चुकी है। लेकिन अब एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों की जानकारी बता दे की यूक्रेन जंग में रूस के बड़े सैन्य अधिकारी की मौत हो गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन युद्ध में एक टॉप रूसी सैन्यकर्मी ने अपनी जान गवा दी है। न्यूजवीक की रिपोर्ट मुताबिक रूसी केंद्रीय सैन्य जिले की 41 वीं संयुक्त शस्त्र सेना के डिप्टी कमांडर आंद्रेई सुखोवत्स्की (Andrei Stakhovsky) यूक्रेन से युद्ध में 2 मार्च को मारे गए। पूर्वी यूरोप की मीडिया ने भी इस खबर कवर किया है।
War Full Form | वॉर का फुल फॉर्म क्या है। | दुनिया के 10 खतरनाक युद्ध कौन से है?
Andrei Sukhovtsky killed in Ukraine War | War Update in Hindi
यूक्रेनी मीडिया आउटलेट्स के मुताबिक सुखोवत्स्की अक्टूबर 2021 से नोवोसिबिर्स्क में कामकाज देख रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आंद्रेई सुखोवत्स्की मेजर जनरल रैंक के अधिकारी थे। ध्यान देने वाली बात है कि रूसी सेना और वहां की सरकार ने सुखोवत्स्की की मौत पर अभी कोई भी अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, यही कारण है की इस खबर को कुछ लोग सच मान रहे है तो कुछ इसे केवल एक अफवाह मान रहे, लेकिन सच क्या है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल पायेगा।
रूसी पूर्व सैनिकों ने आंद्रेई सुखोवत्स्की (Andrei Stakhovsky) की मौत को लेकर कहा है कि सुखोवत्स्की की मौत से हम बेहद दुखद हैं। एक स्पेशल सैन्य अभियान में यूक्रेन में हमारे दोस्त मारे गए हैं। फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट बेलिंगकैट के कार्यकारी निदेशक क्रिस्टो ग्रोजेव ने मौत की खबर को ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर इसकी पुष्टि की जाती है तो यह रूसी सेना के लिए बहुत बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।
रूस को अब इतना नुकसान हुआ !
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच इस युद्ध को आज 8 दिन हो चुके हैं, जिसमें कई हजारों लाखों लोगों की जान जा चुकी है। बता दे की जंग के आठवें दिन यूक्रेन ने रूस के 30 प्लेन, 374 ऑटो मोबाइल्स टेक्निक्स, 42 MLRS, 900 AFV, 31 हेलीकॉप्टर, 90 आर्टिलेरियन सिस्टम, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एंटीएयर डिफेंस, 3 यूएवी का नुकसान उठाना पड़ा है, खबरें तो यह भी सामने आ रही है कि यूक्रेन ने रूस के अभी तक 900 जवानों को मौत के घाट उतारा है, अब यह देखना है कि इस युद्ध में और कितने लोगों की जान जाती है और यह वॉर खा जा कर थमती है। रूस यूक्रेन युद्ध से जुडी ताज़ा जानकरी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
युद्घ (Yodha) कोट्स शायरी स्टेटस | War Quotes Shayari Status in Hindi