नमस्कार दोस्तों, रुद्रपुर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की नगर निगम के कर्मचारी ने ठेला संचालक से अभद्रता करने का मामला सामने आया है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की पहले कुछ पुलिसकर्मी दुकान वाले का सामान उठाते हैं, और फिर ठेले को पलट देते है। विवाद को बढ़ता देख नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिए है, और कहा है की जल्द करवाई की भी की जाएगी। तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते है।
Rudrapur Municipal Commissioner Viral Video
जैसा की आप सभी को मालूम है स भारत सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है, इसी संदर्भ में नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक एवं साफ सफाई को लेकर अभियान चलाया हुआ है, 14 सितंबर 2022 को नगर निगम का एक कर्मचारी झील के पास लंगे पकौड़े के एक ठेले पर पहुंच कर चीजों का जायजा लेता है, सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं मिला। दुकानदार का आरोप है की अधिकारी पैसे की डिमांड कर रहा था, जब दुकानदार ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो कर्मचारी आग बबूला हो गया और दुकान का सामान अपनी गाड़ी में रखने लगा और जाते-जाते ठेले को पलट देता है।
पैसे न देने पर पलट दिया गरीब का ठेला, नगर आयुक्त ने दिए जांच के आदेश
इस पूरी घटना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो को ध्यान से देखने के बाद पता चलता है की वीडियो में एक होम गार्ड के साथ नगर निगम का कर्मचारी ठेले से सामान गाड़ी में रख रहा है, जिसका चेहरा वीडियो में स्पष्ट तौर पर पहचान में आ रहा है।
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा (Municipal Commissioner Vishal Mishra) ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि उनके पास भी यह वीडियो आया है, मैंने वीडियो को देखा और देखने के बाद स्पष्ट हो रहा है की नगर निगम के एक कर्मचारी द्वारा ठेला संचालक के खिलाफ अभद्रता की जा रही है। इस मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की करवाई की जाएगी। इस मामले के बारे में आप क्या कुछ कहना चाहेंगे ? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।