नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मकान ढहने की दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की लखनऊ में शनिवार यानी आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, मकान की छत गिरने के कारण पांच लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। खबर जो निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक मरने वालों में जिस परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है उसमें तीन मासूम भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक लखनऊ में इमारत की छत गिरने का हादसा आलमबाग में रेलवे कॉलोनी में हुआ है। घर में परिवार के पांच लोग एक साथ रहा करते थे, जिसमें तीन बच्चे और माता-पिता शामिल थे। मकान की छत गिरने के कारण सभी मलबे के नीचे दब गए और उनकी मृत्यु हो गई, उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Roof Collapsed Accident in Lucknow UP News
लखनऊ में मकान की छत गिरने हादसे को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, छत ढहने के दौरान पांच सदस्यों का पूरा परिवार घर के अंदर मौजूद था। छत ढहने के बाद परिवार की चीख-पुकार मच गई। मकान के छत गिरने और परिवार वालों की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे हैं, तो वह मंजर देख लोगों के होश उड़ गए। हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे को हटाया और रेस्क्यू ऑपरेशन किया। परिवार के पांचो लोगों को अस्पताल ले जाएगा लेकिन तब तक काफी देरी हो चुकी थी, डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
आनंद नगर इलाके की रेलवे कॉलोनी में छत गिरने से हादसा, परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मृत्यु
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं उत्तर प्रदेश लखनऊ कि आलमबाग की जिस रेलवे कॉलोनी में ये हादसा हुआ है, वहां काफी पुराने मकान मौजूद है, और कोई मकान जर्जर हो चुके है। रेलवे की तरफ से कई बार कहा जा चुका है कि इन जर्जर घरों को गिराकर नए क्वार्टर का निर्माण कराया जाए ताकि कर्मचारी वहां अपने परिवारों के साथ रह सके। हालांकि अभी तक इस मांग पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण मजबूरन कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में डालकर वहां रहना पड़ रहा है।
#WATCH आनंद नगर इलाके की रेलवे कॉलोनी में छत गिरने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई। परिवार के 5 लोगों को मलबा हटाकर, रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी मृत्यु हो चुकी है: हृदेश कुमार, डीसीपी पूर्वी, लखनऊ pic.twitter.com/ywKWZGSjKL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
लखनऊ में मकान की छत गिरने के हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाता है। सीएम योगी ने इस मामले में अधिकारियों से तत्काल पीड़ितों को राहत उपलब्ध करने के लिए कहा है देश को दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।