नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र के पुणे से सड़क हादसे की दुःखद खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार की रात एक ट्रक में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। अभी जो ताजा जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक यह हादसा पुणे-बैंगलोर हाइवे (Pune-Bangalore highway) के पास स्वामी नारायण मंदिर (Swaminarayan Temple) के पास हुआ। कहां जा रहा है कि ट्रक की दूसरे वाहन के साथ टक्कर हो गई थी जिसके बाद उसमें आग लग गई, जिसमे 4 लोगो की मृत्यु हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए।
Road Accidents from Pune Maharashtra News
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक ट्रक महाराष्ट्र के सांगली से गुजरात जा रहा था, जब वह स्वामीनारायण मंदिर के पास पहुंचा तो अचानक ट्रक का नियंत्रण खो दिया और वह दूसरे ट्रक से जा टकराया। इसके तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई और चार लोगों की मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को दी।
पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हादसे के बाद ट्रक में लगी भयानक आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और धमकी ले बाद मौके पर पहुंचा, कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने सभी डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हालांकि अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
#WATCH | Maharashtra: Four people died after a truck was gutted in a fire on the Pune-Bangalore highway near Swaminarayan Temple in Pune city. Further details awaited. (16.10) pic.twitter.com/9iD4gokiLH
— ANI (@ANI) October 16, 2023
महाराष्ट्र पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच में कहां है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे। जिसके वजह से वह कंटेनर से टकरा गया। ट्रक में कुल 6 लोग सवार थे, दो लोगों ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली। हादसे में घ्याल हुए लोगो को नज़दीकी हस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हादसे का सही कारण क्या था और हादसे में मारे गए लोग कौन है? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।