Home सुर्खियां RJD MLA Saud Alam Vande Mataram Viral Video Watch | बिहार राजन...

RJD MLA Saud Alam Vande Mataram Viral Video Watch | बिहार राजन विधायक सऊद आलम में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का मान रखने से किया मना

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर बिहार में वंदे मातरम के विरोध को लेकर खबर सामने आई है। बिहार के विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान वंदे मातरम में सभी विधायक खड़े हुए लेकिन एक सदस्य सदन में बैठा रह गया। जिसकी वजह से बिहार विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चित काल के लिए समाप्त हो गया है। सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को खत्म होने के बाद भी इस विवाद का अंत अभी तक नहीं हुआ है। आइए जानते हैं किस सदस्य ने किया वंदेमातरम का अपमान  और क्यों?

Haryana Palwal Vicky Bharadwaj Attack Video | हरियाणा के पलवल में विक्की भारद्वाज पर चाकू हमला, गंभीर हालत में ICU में भर्ती!

RJD MLA Saud Alam Was Left Sitting During Vande Mataram In Bihar Assembly Viral Video | RJD MLA Saud Alam Vande Mataram Viral Video Watch, विधानसभा में वंदे मातरम् के दौरान बैठे रह गए RJD विधायक सौद आलम
RJD MLA Saud Alam Vande Mataram Viral Video Watch

RJD MLA Saud Alam Vande Mataram Viral Video Watch

बिहार में चल रहा मानसून सत्र हंगामे के साथ अनिश्चितकाल के लिए समाप्त कर दिया गया है। सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को खत्म होने के बाद भी विवाद अभी तक खत्म नहीं हो पाया है विधानसभा सत्र के कार्यवाही समाप्त होने से पहले सदन में वंदे मातरम के लिए सभी विधायक खड़े हुए थे लेकिन उनमें से एक सदस्य सदन में खड़ा नहीं हुआ वह बैठा ही रह गया।

सऊद आलम राष्ट्रीय गीत के दौरान बैठे रहें

बिहार विधानसभा का अंतिम दिन की कार्यवाही समाप्त होने से पहले वंदे मातरम के दौरान ठाकुरगंज से राजद विधायक सऊद आलम राष्ट्रीय गीत के लिए खड़े नहीं हुए थे। पहले तो किसी का ध्यान उनकी तरफ नहीं गया लेकिन सत्र के समाप्त होने के बाद जब बात सामने आई तो वहां हंगामा मच गया। सदन में राष्ट्रीय गीत के दौरान वह अपनी सीट पर बैठे रह गए थे।

पत्रकारों को दिया जवाब

सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद बाहर निकलने पर ठाकुरगंज से राजद विधायक सऊद आलम से पत्रकारों ने वंदे मातरम के दौरान खड़ा ना होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह हिंदू राष्ट्र नहीं है। यह बात कह कर वह उस जगह से तेजी से निकलते हुए दिखे। सदन में भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह ने उन्हें वंदे मातरम के दौरान बैठा हुआ देखा था तो उन्होंने उन्हें खड़ा होने के लिए कहा जिसके बाद सऊद आलम खड़े नहीं हुए थे।

भाजपा विधायक संजय कुमार का बयान

सदन में चल रहे है वंदे मातरम के दौरान सऊद आलम को बैठा देखकर भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह ने उन्हें खड़ा होने को बोला जिसके बाद भी वह खड़े नहीं हुए जिसकी वजह से संजय कुमार सिंह ऊंची आवाज में सऊद आलम पर चिल्लाने लगे। सदन से बाहर आकर संजय कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा की सऊद आलम में जिस तरह की हरकत की है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों को सदन में आने की कोई जरूरत नहीं है इसके साथ ही उन्होंने सख्त कार्यवाही करने को भी कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here