हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं रिहाना के टॉपलेस बॉडी पर गणेशजी का पेंडेंट के बारे में, अमेरिका की पॉप सिंगर रिहाना के टॉपलेस बॉडी पर भगवान गणेश का रत्न जड़ित पेंडल (लॉकेट) पहनने से शुरू हुआ विवाद थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। हले रिहाना की इस तरह की फोटो पर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ और लोगों द्वारा काफी आलोचना की गई, लेकिन अब विश्व हिन्दू परिषद ( VHP ) ने रिहाना ऑफिशल टि्वटर अकाउंट को हमेशा के लिए बंद (सस्पेंड) करने की मांग की है। यह नहीं बल्कि दिल्ली और मुंबई में हरियाणा के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी की गई है। आखिरकार यह पूरा मामला क्या है ? यह जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
रिहाना के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग
विश्व हिन्दू परिषद ( VHP ) के अध्यक्ष विनोद बंसल ने ट्वीट कर कहा,’क्या ये ट्वीट और ये ट्विटर हैंडल ट्विटर इंडिया को सस्पेंड करने लायक नहीं लगता? मैं और कई और हिन्दूओं ने इसे रिपोर्ट किया है। सांस्कृतिक मंत्रालय और रवि शंकर प्रसाद कृपया इस मामले को देखें।’
Is this tweet and the twitter handle @rihanna doesn't qualify to be suspended by the @Twitter @TwitterIndia ? I alongwith many Hindus hv already reported it. @MinOfCultureGoI @rsprasad to please look into it. pic.twitter.com/FhQ2MwB3hN
— विनोद बंसल (@vinod_bansal) February 16, 2021
We complained @DelhiPolice & @MumbaiPolice against CEO @Twitter @Facebook under CC to the ministry of Home & IT GoI for suitable legal action and delete the anti-India and anti Hindu SM accounts of @rihanna pic.twitter.com/xjf3vOuJoA
— विनोद बंसल (@vinod_bansal) February 16, 2021
रिहाना ने पहले भी किया था इस धर्म का अपमान।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले रिहाना पर इस्लाम धर्म को लेकर भी अपमान करने का आरोप लगाए गए हैं, जब विवाद बढ़ता हुआ नजर आया तो रिहाना ने इस्लाम कम्युनिटी से माफी मांगी थी। कुछ ही समय पहले रिहाना ने एक्टिवेट करके किसान आंदोलन का सपोर्ट किया था, और भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी करने की कोशिश की थी, और अब रिहाना ने टॉपलेस होकर भगवान गणेश का पेंडेंड पहन विवाद खड़ा कर दिया है। रिहाना के इस ट्वीट पर काफी लोग नाराज हैं, और इसकी आलोचना कर रहे हैं। काफी लोगों का यह कहना है कि रिहाना ने जानबूझकर लोगों की धार्मिक भावनाओं दुख पहुंचाया है। दोस्तों आपको क्या लगता है ? आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Mia Khalifa Supported the Farmer Movement News in Hindi & मिया खलीफा ने किसान आंदोलन किया समर्थन ?