रेवाड़ी सामूहिक बलात्कार केस Live Update: जाँच के लिए SIT गठित, आरोपियों की फोटो हुई जारी हरियाणा के रेवाड़ी में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है| इस घटना को कई घंटे बीत जाने के बाद हरियाणा पुलिस ने इस मामले की जाँच के लिए एक SIT टीम गठित की है| इस SIT का जिम्मा नूह जिले की एसपी नाजनीन भसीन सौंपा गया है जो 19 साल की टॉपर छात्रा के साथ किए गए सामूहिक बलात्कार की जाँच करेगी| इस मामले में पुलिस को तीन मुख्य आरोपियों की तलाश है जो अब तक फरार चल रहे है| एसपी ने पीड़ित लड़की से मुलाकात उसका हाल जाना|
उन्होंने बताया की पीड़ित लड़की की हालत अब स्थिर है| इस मामले में मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है| जाँच टीम इस मामले की हर एंगल से जाँच कर रही है| बता दें की पीड़ित लड़की रेवाड़ी जिला अस्पताल में भर्ती है, वहां के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सुदर्शन पंवर ने कहा, ‘पीड़िता की हालत स्थिर है और वह ट्रामा से धीरे-धीरे उबर रही है। पीड़िता की एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट नार्मल है| हम पीड़ित लड़की की की सेहत पर लगातार नजर रखे हुए है|
इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखकर रेवाड़ी गैंगरेप की पूरी रिपोर्ट मांगी है| बता दें की युवती के साथ बलात्कार की घटना को बुधवार को अंजाम दिया गया था| इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब वह कोचिंग सेंटर से अपने घर आ रही थी| पीड़िता को लेफ्ट का झांसा देकर बस अड्डे से पंकज और मनीष नाम के दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया|
#Rewari gang-rape case: Rewari police has released photos of the three accused, Manish (pic 1), Nishu (pic 2) and Pankaj – an Army personnel (pic 3). #Haryana pic.twitter.com/RLbEatFGU5
— ANI (@ANI) September 15, 2018
पीड़ित लड़की ने इन युवकों से इसलिए लिफ्ट ली क्योंकि वह उसके गांव के ही थे| लेकिन उन लोगो की नियत खराब थी और वह लड़की को अगवा कर एक सुनसान रास्ते में ले गए और फिर नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया|
We are working on every minute input that we have received. We have some corroborative inputs that can help us in moving in the right direction. Investigation is underway: Shrikant Jadhav, ADG, on #Rewari gang-rape case. #Haryana pic.twitter.com/edE0wRYCdv
— ANI (@ANI) September 15, 2018
इस मामले पर महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा, ‘हम छापेमारी कर रहे हैं और उम्मीद है कि गिरफ्तारियां जल्द होंगी।’ उन्होंने बताया की रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिला और आसपास के इलाकों में आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है| पीड़ित युवती की माँ ने पुलिस पर इस मामले में कोई उचित कार्यवाही ना करने का आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस की लापरवाही की वजह से ही आरोपी खुलेआम घूम रहे है|
पीड़िता की माँ ने कहा की एक तरफ तो ‘सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करते है, लेकिन दूसरी तरफ सरकार बेटियों की सुरक्षा तक नहीं करती| क्या हमारी बच्चियों को शिक्षा के लिए यह कीमत चुकानी पड़ेगी| आरोपी सरेआम घूम रहे है और पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है|