हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार के बारे में। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर रैली (Kisan Tractor Rally) के दौरान लाल किला (Lal Qila) पर हमे काफी हिंसा देखने को मिली थी, जिसमें काफी पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई थी। लेकिन दिल्ली पुलिस को अब इस पूरे मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को आज गिरफ्तार कर लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू पर 1 लाख का इनाम रखा था। दीप सिद्धू की जानकारी देने वाले व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। लेकिन आपको बता दें कि दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल टीम ने गिरफ्तार किया है।
माना जा रहा है कि 26 जनवरी के मौके पर हुई आंदोलन ट्रेक्टर रेली परेड के दौरान हिंसा में शामिल पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू गिरफ्तारी के बाद हिंसा से जुड़े कई राज सामने आ सकते हैं, सिद्धू पर जब आरोप लगाए गए थे तो उसके बाद उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें दीप सिद्धू ने कहा था कि अगर वे बोले तो कई लोग भागते नजर आएंगे। उनका इशारा किसान आंदोलन से जुड़े दिग्गजों की ओर था। साथ ही साथ उन्होंने कहा था कि उन्हें कुछ समय दिया जाए वह खुद ही सरेंडर कर देंगे।
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दीप सिद्धू (Deep Sidhu) पर आरोप लगा था कि उन्होंने गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों को बड़ा गाया था, पुलिस द्वारा जारी की गई एफ आई आर में दीप सिद्धू का नाम भी शामिल था। दिल्ली पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है ? यह जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।