Home सुर्खियां Ravindhar Chandrasekaran Arrest News: साउथ फिल्मों के प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन को करोड़ों...

Ravindhar Chandrasekaran Arrest News: साउथ फिल्मों के प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन को करोड़ों के फ्रॉड का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन के खिलाफ एक बड़ा मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने नगर निगम के सॉलिड वेस्ट को एनर्जी में बदलने के एक बिजनेसमैन से 15.83 करोड़ रुपये का फ़्रॉड किया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और प्रोड्यूसर को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।

Ravindhar Chandrasekaran Arrest News in Hindi | South film producer Ravindra Chandrasekaran accused of fraud worth crores, police arrested | साउथ फिल्मों के प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन को करोड़ों के फ्रॉड का आरोप

Ravindhar Chandrasekaran Arrest News

सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) की एंट्रस्टमेंट डॉक्यूमेंट फ्रॉड (ईडीएफ) विंग-I ने गुरुवार को एक कारोबारी के साथ ₹15.83 करोड़ रुपये के फ़्रॉड के आरोप में रविंदर चंद्रशेखरन को गिरफ्तार कर लिया है।

आखिर क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक़, ‘मदव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के बालाजी कापा ने ग्रेटर चेन्नई पुलिस कमिश्नर के सामने FIR दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया है कि अक्टूबर 2020 में, 39 साल के रविंदर चंद्रशेखरन ने उनसे संपर्क किया और नगर पालिका के सॉलिड वेस्ट को एनर्जी में बदलने के लिए एक नया कारोबार प्रस्ताव दिया और फाइनेंस सहायता मांगी। उन्होंने 17 सितंबर 2020 को एक निवेश समझौता किया और बालाजी कापा ने ₹15.83 करोड़ का पेमेंट किया। पैसे मिलने के बाद, रविंदर ने न तो एनर्जी का व्यवसाय शुरू किया और न ही पैसे को वापस किया।

जारी दस्तावेजों का हुआ था इस्तेमाल

इसके परंतु, उस कारोबारी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और EDF ने जांच शुरू की। जांच के दौरान यह पता चला कि रविंदर ने बालाजी कापा से इन्वेस्टमेंट हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद, फिल्म प्रोड्यूसर को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here