Home सुर्खियां RamVilas Paswan Death News in Hindi – रामविलास पासवान की मृत्यु कैसे...

RamVilas Paswan Death News in Hindi – रामविलास पासवान की मृत्यु कैसे और कहां हुई ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज की ब्रेकिंग न्यूज़ आपको बता दे की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्‍थापक व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) में मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का निधन हो गया है। गुरुवार यानी आज शाम को उन्होंने राजधानी दिल्ली के फोर्टिस अस्‍पताल में अपनी आखिरी सांस ली, और इस दुनिया को अलविदा कह दिया, बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि रामविलास पासवान  अब हमारे बीच नहीं रहे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राम विलास पासवान के निधन की पुष्टि एलजेपी के अध्‍यक्ष व उनके बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से दी है। 74 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना ले जाया जाएगा। जहां पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा और उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

RamVilas Paswan Death News in Hindi How and where did LJP founder Ramvilas Paswan die?, रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) Wiki/Bio in Hindi, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन
RamVilas Paswan Death News in Hindi

रामविलास पासवान की मृत्यु कैसे और कहां हुई ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कई दिनों से राम पवलास पासवान की तबीयत खराब चल रही थी, बताया जाए कि 1 हफ्ते पहले उनकी अचानक तबीयत खराब होने के कारण 3 अक्टूबर को उनका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जब डॉक्टर ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद दिल्ली के डॉक्टर है उनका ऑपरेशन किया। लेकिन बेहद दुख की बात है की ऑपरेशन के बावजूद गुरुवार की रात दिल्‍ली के फाेर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में  उनका निधन हो गया।

चिराग पासवान ने किया ट्वीट: आप हमेशा साथ हैं

राम विलास पासवान के निधन की पुष्टि एलजेपी के अध्‍यक्ष व उनके बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने की है, वह अपने ट्वीट में लिखते हैं कि “पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन वे जहां भी हैं, साथ हैं।”

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

RamVilas Paswan Death News in Hindi  How and where did LJP founder Ramvilas Paswan die?, रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) Wiki/Bio in Hindi, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन

रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) Wiki/Bio in Hindi

रामविलास पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 खगड़िया, बिहार, ब्रिटिश भारत (अब बिहार, भारत में) हुआ था। 8 अक्टूबर 2020 84 साल की उम्र में का निधन हो चुका है। लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janashakti Party) पार्टी के बड़े नेता है। इसके अलावा Janata Dal , Janata Party के भी नेता रह चुके है। अधिक जानकारी के लिए आप उनके ऑफिसर विकिपीडिया विजिट कर सकते हो और उनसे जुड़ी सभी जानकारी जान सकते हैं।

श्रद्धांजलि HD इमेज फ़ोटो – Death Shradhanjali Pic Picture Wallpaper DP for WhatsApp Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here