नमस्कार दोस्तों, विदेश में रह रहे भारतीय जय श्री राम मंदिर के लिए दान करना चाहते थे उनके लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए, विदेशों में रह रहे भारतीय और अन्य लोग भी अब दान कर सकेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एफसीआरए लाइसेंस की मंजूरी दी है, जिसके बाद ट्रस्ट अब विदेशों में रहने वालों से दान स्वीकार कर सकेगा। गृह मंत्रालय की विदेश डेस्क ने इस संबंध में मंजूरी दी है। ट्रस्ट ने यह जानकारी आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। ‘गृह मंत्रालय के एफसीआरए सेक्शन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पंजीकरण की मंजूरी दी है, इसके बाद अब विदेशों से आने वाले दान को स्वीकार किया जा सकेगा।
Ramlala Temple Becomes Global Donation
इस मंजूरी के तहत कुछ चयनित बैंक खातों में ही दान स्वीकार किया जा सकेगा। अन्य बैंकों या खातों में विदेशों से राम मंदिर के नाम पर चंदा नहीं दिया जा सकेगा। नियमों के मुताबिक, कोई भी संस्थान या ट्रस्ट विदेशी चंदा एफसीआरए खातों में बैंक ऑफ इंडिया में ही स्वीकार कर सकेगा, जो कि दिल्ली की संसद मार्ग स्थित एसबीआई शाखा में खुलता है। इस साल जून में, राम मंदिर निर्माण से जुड़े ट्रस्ट ने एफसीआरए लाइसेंस के लिए गृह मंत्रालय में आवेदन किया था। जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है।
ग्लोबल हुआ रामलला का दानपात्र, अब विदेशों से भी आ सकेंगे फंड
आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन 2020 में किया गया था। इस ट्रस्ट को श्रद्धालु और देशभर के लोगों से इकट्ठा करने की अनुमति थी। लेकिन अब इस मंजूरी मिलने के बाद न केवल देश बल्कि विदेश से भी श्री राम मंदिर के लिए दान लिया जा सकेंगे।अब तक ट्रस्ट विदेशी भारतीयों से पैसे नहीं ले सकता था। इसके लिए बाहर बसे हिंदू ने इस पर आग्रह किया और फिर ट्रस्ट ने एफसीआरए लाइसेंस के लिए आवेदन किया। अगले साल यानी साल 2024 में राम मंदिर के एक हिस्से का निर्माण होने की योजना है। 17 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसका इंतजार कई सालों से किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में हिंदू राष्ट्र भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इस दिन होगा उद्घाटन
जैसा कि आप सभी को मालूम है साल 2020 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने श्री राम मंदिर का शिलान्यास किया था। अब उद्घाटन भी पीएम नरेंद्र मोदी ही 21 या 24 जनवरी को करेंगे।गौरतलब है कि 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने राम मंदिर निर्माण का आदेश दिया था। इसके अलावा मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही मस्जिद बनाने के लिए अलग जगह देने की बात कही गई थी। उसे मस्जिद का नाम पैगंबर रखा जाएगा। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
MP Jabalpur 2 Years Old Child Murder Case: 2 साल की भतीजी का चाची ने तकिए से घोंटा गला!