नमस्कार दोस्तों, राजस्थान में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, इस बात को झुटलाया नहीं जा सकता की कांग्रेस पार्टी के राज्य में दलितों पर लगातार अत्याचार और उनसे अपराध के मामले होते रहते हैं, और इस प्रकार की घटना राज्य में थमने का नाम नहीं ले रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ताजा मामला डीडवाना जिले के राणासर गांव का है। यहां दो दलित युवकों को बोलेरो गाड़ी से कुचलकर मार डालने की खौफनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में अन्य युवक भी घायल हुए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मौलासर में हो रहे एक धार्मिक मेले से घर लौट रहे थे।
Rajasthan Dalit Murder Case
एक होटल पर इन दलित युवकों की कुछ लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, इसके बाद होटल के कुछ लोगों ने उनका पीछा किया और बोलेरो से टक्कर मारी। टक्कर लगने के बाद दलित युवक जमीन पर गिर पड़े और उनको फिर कुचल दिया गया। राजस्थान पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान पर्बतसर इलाके के बिदियाद गांव निवासी राजूराम और चुन्नीलाल के तौर पर हुई है। वहीं, दलित युवक किशनाराम को गंभीर हालत में जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान के कांग्रेस राज में 2 दलित युवकों की गाड़ी से कुचलकर हत्या, जाने पूरा मामला!
आरोपियों ने कर से दलितों को इस कदर कुचला कि उनके शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीडवाना के एसपी प्रवीण नायक और सीईओ विकास घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।मृतकों के शव पुलिस को सड़क के किनारे खेत में मिले है, वही पुलिस को शुरुआती जांच मौकाए वारदात से बोलेरो गाड़ी के टायरों के निशान मिले है। राजस्थान पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है , इस घटना के सामने आने के बाद बाल खड़े किए जा रहे हैं कि राजस्थान में आरोपियों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं कि घटना के बाद वो आराम से वारदात वाली जगह से चले गए।
दलित समाज आक्रोश में, करा विरोध प्रदर्शन
अभी जो ताजा जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक दलित युवकों को गाड़ी से कुचलकर उनकी हत्या से दलित समाज काफी आक्रोश में है। बड़ी तादाद में दलित समाज के लोग कुचामन के सरकारी अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए हैं, और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तनाव पूर्ण स्थिति देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं, पुलिस ने दलित समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे, और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।