Weather Report Update: आपको बता दें कि देश मे पिछले काफी दिनों से गर्मी काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। अगर अलग अलग इलाकों की बात करे तो राजिस्थान के चूरू में 50 डिग्री तक तापमान पहुँच गया था। इसके अलावा अगर दिल्ली की बात करि जाए तो दिल्ली में भी तापमान 47.5 का आंकड़ा पर कर चुका था। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम और भी ज्यादा खराब हो सकता है। इसके अलावा अगर हम बुधवार रात की बात करे तो, बुधवार की रात से ही ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई थी और फिर अगले दिन गुरुवार को सुबह मौसम एकदम खुल गया था और धूप का नामोनिशान नही था। आपको बता दें कि महीने की 20 तारीख से ही मौसम गरम होना शुरू हो गया था, जिसके बाद से सभी लोग बारिश के इंतजार होने और मौसम ठंडा होने के इंतजार में बैठे हुए थे।
अगर बरसात को लेकर बात करि जाए तो, IMD के मुताबिक असम-मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम-त्रिपु में अलग अलग इस्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। इनके अलावा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी-कराईकल, केरल-माहे, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल-सिक्किम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के अलग अलग इस्थानों में भी भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई साफ दिखाई दे रही हैं।
TikTok Rating Update 4.5 से 1 रेटिंग का सफर, फैजल सिद्दीकी की गलती टिक टोक को भुगतनी पड़ी
अगर राहत की बात करि जाए तो पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों के साथ साथ दक्षिण हरियाणा और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ में भी गरम हवाओं से भी राहत देखने को मिल सकती हैं। अगर राजिस्थान की बात करे तो धूल भरी आंधी की संभावना देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी धूल वाली आंधी के साथ साथ मौसम बिगड़ता हुआ देखने को मिल सकता है। पंजाब और बिहार में भी मौसम बिगड़ता हुआ देखने को मिल सकता है। यहां भी तेज हवाएं चलेंगी और ओलावृष्टि की भी संभावना हो सकती है।
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी
आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी दो दिनों से मौसम बिगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में अंधड़ और पर्वतीय क्षेत्रो में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह से पारे में गिरावट के साथ साथ गर्मी से राहत भी देखने को मिल सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि बुधवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा जिसके चलते हुए उत्तराखंड में 40 डिग्री टेम्प्रेचर देखने को मिला, इसके अलावा रूड़की और हरिद्वार में भी 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक टेम्प्रेचर देखने को मिला। अगर मसूरी और नैनीताल की बात करें तो वहां भी दिन भर उमस ने बेहाल किया। अगर भविष्य में बात करें तो पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं ओले और बिजली चमकने की संभावना देखने को मिल सकती है।
How to Earn More Than Monthly Salary: वेतन से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं? जाने यह 4 बाते
उत्तर प्रदेश में मिलेगी गर्मी से राहत
पूर्वांचल में पिछले सप्ताह से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को बुधवार को तेज हवा और बूंदाबांदी से थोड़ी बहुत राहत मिली। बदलते मौसम से कई सारे इलाकों में गर्मी तो कहीं पर बारिश का आनंद देखने को मिल रहा है।
पंजाब में तेज हवाएं चल सकती हैं
पंजाब के पटियाला में भी काफी ज्यादा गर्मी देखने को मिली। यहां पर अधिकतम तापमान 44.2 देखने को मिला। इसके आलावा अमृतसर में भी गर्मी का प्रकोप काफी ज्यादा देखने को मिला था। मौसम विज्ञान विभाग के हिसाब से 28 और 31 मई को कुछ स्थानों पर जोरदार गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना बताई जा रही है, जबकि 29 ओर 30 मई को दोनों राज्यों में बिजली कड़कने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
ठंडी हवाओं के साथ साथ कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण 28 से 30 मई को तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है, जिसके कारण धूल भरी आंधी चलती हुई दिखाई देंगी । बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ मेडिटेरेनियन सागर में चक्रवातों की वजह से पैदा होता है और गर्म हवाओं के मध्य एशिया से गुजरने के बाद यह हिमालय की बर्फीली चोटियों से टकराती हैं, जिससे पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश की स्थितियां पैदा होती हैं।
Raktanchal Review in Hindi क्या आपको देखनी चाहिए यह Web Series ? 650