नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीती रात हुई मानसून की पहली बारिश ज़िला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए काल बन गई। अस्पताल में बिजली गुल होने के कारण ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई जिसके चलते 2 मरीजों की जान चली गई, मृतक मरीज के परिजन इस घटना के बाद बेहद आक्रोश में है, तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?
Raebareli District Hospital Electricity Cut News in Hindi
रायबरेली डिस्ट्रिक्ट अस्पताल के बेड पर मृत पड़े पिता के शव पर बिलखते हुए शख्स ने आरोप लगाया कि इलेक्ट्रिसिटी कट होने के कारण उनके बिना को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई, जिसके चलते उनकी जान चली गई, साथ ही बताया की अस्पताल में तकरीबन 5 घंटे तक बिजली नहीं आई, इस दौरान अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में फोन की फ्लैश लाइट जला कर ऑपरेशन किया गया।
रायबरेली अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 2 मरीजों की मौत, पढ़े खबर!
आपकी जानकारी बता दे की बीती रात तकरीबन 7:00 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू होने के साथ ही जिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई, भीषण गर्मी होने के बावजूद अस्पताल वालों ने जनरेटर की सहायता से बिजली की पूर्ति की और घंटों तक बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कई घंटों तक बिजली ना आने के बाद ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई, जिसके चलते 2 लोगों की जान चली गई।
किसकी लापरवाही के कारण हुआ यह हादसा?
अस्पताल में बिजली जाने का अभी तक सही कारण पता नहीं चल पाया है, पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल कर रहा है। लेकिन मृतक के परिवारों का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। दर्दनाक खबर के सामने आने के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल जवाब उठाए जाने लगे, अभी तक योगी आदित्यनाथ की सरकार की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।