नमस्कार दोस्तों, पंजाबी बाग से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पंजाबी बाग स्थित क्लब रोड पर भीषण (Punjabi Bagh Club Road Fire) आग लग गई है, जी हां अपने बिल्कुल सही सुना मशहूर क्लब रोड जो 5 स्टार क्लब, रेस्टोरेंट, लाउंज इत्यादि के लिए बेहद प्रचलित है। अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसकी पुष्टि हो चुकी है की यह आग क्लूं रोड पर लगी है। आग लगने का मुख्य कारण क्या है और आग पर काबू पा लिया गया है, या फिर नहीं तो चलिए इन सभी सवालों के जवाब जानते है।
Punjabi Bagh Club Road Troy Pub/Bar Fire
आपको बता दे की राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग क्लब रोड पर भीषण (Punjabi Bagh Club Road Fire) आग लग गई है, आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, जिसके तुरंत बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग की टीम को भेज दिया गया। आग इतनी भयानक थी की आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 22 गाड़ियों को भेजा गया। दमकल विभाग ने जानकारी साझा करते हुए बताया है की पंजाबी बाग क्लब रोड पर आग बुधवार की सुबह 9.15 pm लगी थी। अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक ट्रॉय लाउंज (Troy Club) में आग लगी है, जो रफ़्तार क्लब के नज़दीक है।
Troy Building (Punjabi Bagh Club Road) burnt fully within few minutes infront of my eyes, due to electrical fire and heat, help came but LATE.
Not sure if any casualties are there but some nearly escaped the fire. @aajtak @ndtvindia @ANI #troyclubdelhi #FireAccident #staysafe pic.twitter.com/0GQH0qPeJG— Arshia Jain (@arshiajain01) April 14, 2022
पंजाबी बाग क्लब रोड पर ट्रॉय लाउंज में लगी भीषण आग, जाने कारण ?
पंजाबी बाग क्लब रोड पर भीषण आग (Punjabi Bagh Club Road Fire) का मुख्य कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन अभी यही माना जा रहा है की यह भीषण आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी होंगी, लेकिन असल कारण क्या है अभी सामने नहीं आया है। यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। आग की लपटे इतनी तेज़ थी की कई किलोमीटर तक आग से उठने वाले धुए को देखा जा सकता है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है की काफी माल का नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक किसी की जान गई है, ऐसी कोई भी जानकारी सामने नई आई है। कोई भी जानकारी सामने आती है हम आपके साथ साझा करेंगे। देश और दुनिया से जुडी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Another angle of the Punjabi Bagh fire. No casualties reported so far. 15 fire tenders at the spot. #DelhiFire #Fire . pic.twitter.com/6bKAD6oKCu
— Zafar Abbas (@zafarabbaszaidi) April 14, 2022
A restaurant catch fire in Club Road Punjabi Bagh, Delhi. pic.twitter.com/smtjsdZxO7
— Rajan Rai (@RajanRa05092776) April 14, 2022