Home सुर्खियां Punjab: Shocking Decree Of Bathinda Sarpanch – आंदोलन में शामिल न होने...

Punjab: Shocking Decree Of Bathinda Sarpanch – आंदोलन में शामिल न होने वाले का होगा बहिष्कार, देना पड़ेगा जुर्माना

बठिंडा के सरपंच ने लिया एक बड़ा फैसला जिसने सबको चकाचौंद कर दिया। दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल न होने पर लगेगा जुर्माना। ये खबर काफी तेज़ी से फेल रही है। गांव के हर सदस्ये को दिल्ली भेजना अनिवार्य। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का किसानों के कई संगठन इसका बहिष्कार कर रहे है। वे अपनी बात को मनमाने पर अड़े हुए है। 26 जनवरी के बाद जो हुआ। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर अधिकारी तैनात कर रखे है। बॉर्डर के चारो तरफ से सारे रस्ते बंद कर दिए गए है।

भारत बंद आंदोलन स्लोगन स्टेटस शायरी कोट्स 

Punjab: Shocking Decree Of Bathinda Sarpanch, Boycott Of Those Not Joining The Movement, Will Have To Pay A Fine | बठिंडा के सरपंच का चौंकाने वाला फरमान, आंदोलन में शामिल न होने वाले का होगा बहिष्कार, देना पड़ेगा जुर्माना

लेकिन किसान अभी भी अपनी बात पर अड़े हुए है, और उनके साथ ग्राम पंचायत , खाप पंचायत जैसे कई संगठन तेज़ी से जुड़ रहे है। वे अपने परिवार में से एक सदस्य को दिल्ली किसान आंदोलन में जाने के लिए बढ़ावा दे रही है। ताकि वे ये आंदोलन जारी रख सके। जब तक उनकी मांग पूरी न हो। पंजाब के बठिंडा जिले में विर्क खुर्द ग्राम पंचायत ने ये फैसला लिया है। वे अपने गांव में से परिवार के एक सदस्ये को दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में भेजेगी।

सरपंच मंजीत कौर ने ये कहा की जो दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में भाग नहीं लेगा। उस पर 1500 से 2000 रुपए तक का जुर्माना लगेगा। इसका ऐलान शुक्रवार को किया था। जो इसमें भाग नहीं लेगा उसका ग्राम पंचायत बहिष्कार करेगी। चाहे फिर वो पंजाब के प्रवक्ता ही क्यों न हो। इस आंदोलन में पंजाब के कई सितारों ने भी भाग लिया हुआ है। जो केंद्र सरकार के कानूनों का पूर्णरूप से बहिष्कार कर रहे है, ताकि देश के अन्नदाता को इंसाफ दिला सके। वे अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी दौबारा चालू कर सके। इस आंदोलन को चलते हुए लगभग 3 – 4 महीने होने वाले है। अभी तक किसानो की मांग पूरी नहीं हुई, और वे इस सर्द मौसम में बॉर्डर पर अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे है। अभी तक किसान और केंद्र के बीच कई मीटिंग हो चुकी है। लेकिन किसान के हक़ में कोई फैसला नहीं हुआ। जिसके कारण ये अंदोलन इतना लम्बा चल रहा है।

Farmers Protest Delhi Live Update: पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली में क्यों आंदोलन कर रहे हैं ?

“सर्द मौसम में वो किसान तड़पता रहा न हुआ फैसला उसके हक़ में वो उस बॉर्डर पर लड़ता रहा, हो गए बदनाम किसान ट्रैक्टर रैली में, कुछ उपदर्वियों की वजह से, अन्नदाता हर रोज मरता रहा अपने हक़ की रोटी के लिए, वो देखो किसान मरता रहा बॉर्डर पर अपने हक़ की लड़ाई के लिए” और आगे की जानकरी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Delhi Farmers Protest LIVE Update – लाल किले के बाद संसद भवन में घुसने की तैयारी ? क्या होगा अगला कदम ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here