हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है “PUBG” से जुड़ीलेटेस्ट अपडेट खबर के बारे में, UBG खेलने वालों के लिए यह गुड न्यूज़ है की PUBG मोबाइल गेम एक फिर नए अवतार में भारत में वापसी करने वाली है। साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को यह सुचना लोगो को दी है। साथ ही उन्होंने बताय की वह खासतौर पर भारतीय खिलाड़ियो के लिए PUBG मोबाइल गेम को न्य वर्शन में लांच करेंगी। जिसमे किसी भी चीनी कंपनी का कोई भी हिस्सा नहीं होगा न ही किसी प्रकार की पार्टनरशिप जिसके बाद गेम को भारत में फिर एक बार लॉंच किया जा सकेगा। अगर हम आपको इससे जुड़ीकई जरुरी जानकारी देने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
PUBG Mobile Game Will Ban Continue or Not ? यहां खेल सकेंगे आप पब्जी गेम, जाने पूरा मामला
PUBG कॉर्पोरेशन की पैरेंट कंपनी Krafton Inc ने भारत में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान कर दिया है।साथ ही कंपनी ने बताया की यह निवेश भारत में किसी भी कोरियन कंपनी द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा निवेश होने वाला है। जैसा की आप सभी को मालूम है की भारत सरकार ने साइबर सिक्योरिटी और देश की संप्रभुता पर खतरे का हवाला देते हुए PUBG मोबाइल गेम पर प्रतिबंद लगाया था। उसी समय PUBG को और से बयान आया था की वह जल्द ही भारतीय बाजार में फिर एक बार वापसी करेगी जो की अब होने जा रहा है।
PUBG Mobile Game Banned 118 More Chinese Apps Including यहां प्रतिबंधित ऐप्स की सूची दी गई है
PUBG मोबाइल गेम फिर भारत में कब लांच होगी ?
अब जो भारत में PUBG गेम लांच होगी उसे PUBG Mobile India नाम से लांच किया जा सकता है, लेकिन अभी तक PUBG से कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई, जिस से यह स्पष्ट हो सके की कब गेम को भारत में लॉच किया जायेगा। हा लेकिन कंपनी ने यह जरूर कहा है कि इससे जुड़ीजानकारी जल्द जी सबके साथ शेयर की जाएगी। यह तो सच है कि अब भारतीय उसेर्स को PUBG Mobile गेम का सिक्योर और हेल्दी वर्शन मिलने वाला है, जो सुरक्षा के लिहाज़ से काफी बेहतर है। PUBG कॉर्पोरेशन ने कहा कि लोकल वीडियो गेम्स, ई-स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट और IT इंडस्ट्रीज में निवेश किया जाएगा। इसके अलावा भारत के 100 से अधिक कर्मचारियों की हायरिंग भी की जाएगी, जिसके लिए भारत में ही लोकल ऑफिस तैयार किए जाएंगे। कुल मिला कर देखा जाये तो गेम को अब पूरी तरह से भरतीये यूजर के लिए त्यार किया जायेगा, जिससे सरकार और देख के लोगो को नुकसान हो होये।
पबजी शायरी स्टेटस कोट्स & PUBG Quotes Shayari Status