नमस्कार दोस्तों, बिहार से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जैसा की आप सभी को मालूम है भारत सरकार ने एक अग्निपथ योजना लेकर आई है, जिसका विरोध किया जा रहा है, और देश अलग-अलग राज्यों में प्र्दशन किये जा रहे है, लेकिन आपको बता दे की केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन अब उग्र हो चूका है। प्रदर्शनकारियों ने छपरा और कैमूर में पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है। छपरा जंक्शन पर करीब 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक ३ ट्रैन को आग के हवाले कर दिया गया है, जिसके बाद स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
Protest Against Agneepath Scheme in Bihar Live Update in Hindi
आक्रोशित युवा केंद्र सरकार और अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।जिसके चलते रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। उग्र भीड़ पर काबू पाने के लिए बिहार पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले दागे है। बता दे की गुरुवार को जहानाबाद, बक्सर और नवादा में ट्रेन को भीड़ द्वारा रोका गया।छपरा और मुंगेर में सड़क पर आगजनी के बाद जमकर प्रदर्शन किया गया, आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की इन प्रदर्शनकारियों की मांग क्या है ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे लोगो की मांग है की सरकार अपने फैसले को वापस ले, इसी को लेकर बिहार के कई अन्य जिलों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
#Agneepath
I appreciate for this amazing scheme. After completing 4yr service everybody will be totally disciplined and focused for next job. pic.twitter.com/tXnepgxMeL— Sukdeb Mandal (@SukdebM3) June 14, 2022
विधायक पर हमला
अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी पर नवादा में प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमले के दौरान विधायक गाड़ी में ही मौजूद थी, जिसमें बाल बाल बची है। मीडिया से बातचीत में विधायक ने बताया कि अचानक से 15 से 20 के संख्या में युवक पहुंचे और गाड़ी पर हमला कर दिया।
Agneepath started from #Bihar and #UP. Now in #Haryana and #Uttrakhand. pic.twitter.com/hisfG06Hbd
— Shashi S Singh (@Morewithshashi) June 16, 2022
◊ (Agneepath Yojana) क्या है ?
आप भी यह जानना चाहते होंगे की आखिरकार अग्नीपथ योजना क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अग्निपथ योजना’ (Agneepath Scheme) के नाम से जाने जाने वाले इस कार्यक्रम के तहत अब सेनाओं में युवाओं की भर्ती होगी, अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को सेना में 4 साल तक अपनी सेवा देनी होगी, इसके बाद 25% युवाओं को सेना में हमेशा के लिए भर्ती कर लिया जाएगा, और 75% युवाओं को भारी भरकम रकम के साथ सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। हालांकि, सरकार इन्हें निजी सेक्टर में जॉब ढूंढने के लिए पूरा सहयोग प्रदान करेगी। आप अग्नीपथ योजना के समर्थन में है ? या फिर नहीं ? अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।