नमस्कार दोस्तों, कानपुर से एक दुखद खबर निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कानपुर के राजीव विहार में बोर्ड रिजल्ट से पहले प्रिंसिपल ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल का 12 साल का एक लड़का है, जो अपनी मां के कहने पर पड़ोसन दादी के घर खाना खाने के लिए गया था, लेकिन जब वह घर वापस लौटा तो उसने देखा कि उसकी मां का शव कमरे में पंखे से दुपट्टे से लटका हुआ है। मां घर में ही चलने वाले कमला पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल थीं। हाई स्कूल के रिजल्ट आने से पहले प्रिंसिपल की आत्महत्या के उस मामले ने तेजी पकड़ ली है, पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। जैसे प्रिंसिपल ने कहा है कि “मेरी मौत की जिम्मेदार मैं स्वयं हूं। इससे किसी का लेना देना नहीं है।”
Principal Suicide in Kanpur Before Board Result News in Hindi
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि गंगापुर राजीव विहार निवासी विजय यादव का घर में ही कमला पब्लिक हायर सेकेंडरी हाई स्कूल चलता है। विजय के पिता रामकुमार यादव का आरके जूनियर हाईस्कूल बाबूपुरवा में हैं, स्कूल के प्रिंसिपल होने के चलते हुए 10:00 बाबूपुरवा स्थित स्कूल में चले जाते हैं। घर में केवल विजय की पत्नी सरिता जिनकी उम्र 36 वर्ष है, और बेटे शौर्य जिसकी उम्र 12 साल है वह दोनों घर में होते है। बेटे ने पुलिस को बताया कि जब उसे भूख लगी तो उसने अपनी मां को बताया, मां ने कहा कि पड़ोस वाली दादी के पास खाने चले जाओ, जिसके बाद में चला गया और खाना खाने के बाद तकरीबन 12:30 बजे वापस घर लौटा, घर दूसरी मंजिल पर स्थित है, बेटे ने देखा कि उसकी माँ का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ है, यह सब देखने के बाद बेटा बदहवास हो गया था, जिसके बाद बेटे किसी तरह हिम्मत की और इस पूरे घटना के बारे में अपने पिता को फोन पर बताया।
माँ थी डिप्रेशन में
परिजनों द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई, पुलिस ने प्रिंसिपल की डेड बॉडी को नीचे उतारा, इस दौरान पुलिस बॉडी को नीचे उतार रही थी बेटा केवल एक ही बात कह रहा था, अगर वह खाना खाने नहीं चाहता तो उसकी मां की जान बच सकती थी। बेटे ने बताया कि मां किसी बात को लेकर चिंतित थी, यही कारण है कि माँ ने सुबह खाना भी नहीं बनाया था, बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां किसी बात को लेकर बेहद परेशान थी और वह डिप्रेशन में थी, लेकिन परिजनों को डिप्रेशन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
पुलिस ने शुरू की जांच ?
पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, परिजनों ने बताया कि सरिता दो दिन पहले मैहर से घूम कर आई थी। उसके साथ शौर्य व भाई का बेटा भी गया था। परिजनों का कहना है कि सब कुछ सही था लेकिन ना जाने क्यों सरिता ने आत्महत्या की। फौरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है, और सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है, और सभी एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।