नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली में अपराधिक गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही है, अब ताजा मामला रोहिणी सेक्टर 14 प्रशांत विहार दिल्ली से सामने आया है, जहा एक महिला भाई दूज पर अपने भाई के घर ई-रिक्शा से जा रही थी, अचानक पीछे से स्कूटी पर सवार होकर तीन शख्स आते हैं, और ई-रिक्शा में बैठी महिला से उसका पर्स छीन लेते है, महिला अपने पर्स को नहीं छोड़ती और काफी दूर तक नसीब टीवी जानती है। महिला की पहचान सुमित्रा मित्तल के नाम से हुई है, जिसकी उम्र 56 वर्ष थी, जिसकी इस दौरान मृत्यु हो गई। काफी दूर तक घसीटे जाने के कारण सर में गंभीर चोटे लग गई और महिला की मृत्यु हो गई।
Prashant Vihar Rohini S-14 Purse Stolen From E-Rickshaw News in Hindi
प्रशांत विहार पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह घटना प्रशांत विहार थानाक्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 14 की है। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि स्कूटी पर सवार तीन शख्स आते हैं महिला का प्राचीन लेते हैं, और महिला कुछ दूर तक घसीटते हुए जाती है।
भाई दूज पर 56 साल की महिला अपने भाई के घर जा रही थी। झपटमारों ने महिला का पर्स छीना जिससे वो नीचे गिर गई। दूर तक घिसटने के चलते उसके सिर में चोट लग गई और उसकी मौत हो गई। घटना दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके की है। pic.twitter.com/0RB0ZSeTTR
— Devesh Mishra (@devesh_mishra03) October 28, 2022
पुलिस ने आरोपियों को ऐसे पकड़ा !
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कुल 15 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने बताया कि उक्त इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीन अपराधियों की पहचान रोहिणी सेक्टर-18 निवासी राजू और रोहन और बादली निवासी राहुल के तौर पर की गई है। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक इस चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी को बादली इलाके से चोरी किया गया था।
महिला के पर्स में थे इतने पैसे!
पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया था, जिसमे पुलिस सफल रही और तीनो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। आरोपियों के पास से पीड़िता के पर्स में रखी घर की चाबियां और दो हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल पहले भी कई अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।
Prashant Vihar Rohini Sector 14 News
रोहिणी सेक्टर 14 प्रशांत विहार (Prashant Vihar Rohini Sector 14 ) पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि महिला को सिर में चोट लगने के कारण रोहिणी सेक्टर-13 के भारत अपार्टमेंट के पास भगवती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहा दोपहर करीब 12:00 महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-397 (डकैती, मौत या गंभीर जख्म पहुंचाने की कोशिश) एवं 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली में लगातार इस प्रकार की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिसके कारण दिल्ली की जनता बेहद आक्रोश में है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।