Home सुर्खियां Power Cut in Jalandhar Punjab News in Hindi | जालंधर शहर के...

Power Cut in Jalandhar Punjab News in Hindi | जालंधर शहर के इन इलाकों में इतने घंटों तक रहेगी बिजली गुल?

नमस्कार दोस्तों, अगर आप पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं, तो आपको यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए, आपकी जानकारी के लिए बता दे की पावरकाम रविवार को फीडरों की मरम्मत करने जा रहा है। जी हां दोस्तों आपको बता दें कि हर बार की तरह रविवार को भी कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी।  अभी जो पावरकाम की ओर से जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक तकरीबन 6 घंटे का शटडाउन रखा गया है। पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर इंद्रपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि अगर समय पर फीडरों की मरम्मत नहीं की जाती, तो बड़ा फाल्ट आ सकता है।

Power Cut in Jalandhar Punjab News in Hindi | Jalandhar-City-State, Power Cut in Jalandhar, Jalandhar Electricity Supply, Bijali Gull, Punjab news hindi news,

जालंधर शहर के इन इलाकों में इतने घंटों तक रहेगी बिजली गुल?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की रविवार को गदईपुर, इंडस्ट्री एरिया, दादा कॉलोनी, संजय गांधी नगर, सैनी कालोनी, कनाल रोड, फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री, उद्योग नगर में बिजली सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगी। वहीं एस्टेट, इंडस्ट्री एस्टेट, खालसा रोड, पंजाबी बाग, जेजे कॉलोनी, पठानकोट रोड, नंगल सलेमपुर, नंगल जमालपुर, शेखे, कोटला, धोगड़ी रोड पर बिजली सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा सेंट्रल टाउन, रमेश कॉलोनी, गोबिंदगढ़ मुहल्ला, मंडी फैंटनगंज, न्यू रेलवे रोड में सुबह दस से दो बजे तक बंद रहेगी।

Power Cut in Jalandhar Punjab News in Hindi

पंजाब के जालंधर में बिजली कट के बारे में सबको सूचित कर दिया गया है, जालंधर में बिजली ना होने के कारण कई समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए पहले ही लोगो को सूचित कर दिया गया है। अस्पतालों और चिकित्सा स्थानों को खास तौर पर सूचित किया गया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here