Home सुर्खियां फरीदाबाद: बूथ कैप्चरिंग कर रहे पोलिंग एजेंट का वीडियो हुआ वायरल,इलेक्शन कमिशन...

फरीदाबाद: बूथ कैप्चरिंग कर रहे पोलिंग एजेंट का वीडियो हुआ वायरल,इलेक्शन कमिशन ने लिया एक्शन

फरीदाबाद: बूथ कैप्चरिंग कर रहे पोलिंग एजेंट का वीडियो हुआ वायरल,इलेक्शन कमिशन ने लिया एक्शन- लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान वोटरों को प्रभावित करने के आरोप में एक पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया है| यह घटना हरियाणा के फरीदाबाद की है| जहां एक पोलिंग एजेंट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| वीडियो के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए है और अब इस मामले की जाँच जारी है|

polling agent arrested for booth capturing

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है की फरीदाबाद के पृथक्ला के आसावती के एक पोलिंग बूथ के अंदर एक युवक टेबल पर नीली टीशर्ट पहनकर बैठा है| कमरे में महिला वोटर्स लाइन में खड़ी हुई दिख रही हैं. जब एक महिला वोटर वोट डाल रही होती है तो वह युवक अपनी सीट से उठता है और उसकी तरफ जाता है. इसके बाद देखकर ऐसे लग रहा है कि वह जबरन बटन दबाता है. इसके बाद वह वापस अपनी सीट पर आ जाता है. उसने दो और महिलाओं के साथ ऐसा किया. हालांकि, DekhNews इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है|

वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे में कोई अन्य अधिकारी उस युवक को रोकने वाला नहीं दिख रहा है| टि्वटर पर वीडियो शेयर करते हुए कई लोगों ने चुनाव आयोग को टैग किया और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की|


चुनाव आयोग से इस घटना के सामने आने के बाद कार्यवाही के निर्देश मिलने के बाद फरीदाबाद निर्वाचन विभाग ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘तुरंत कार्रवाई की गई. एफआईआर दर्ज की गई. एक युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया. पर्यवेक्षक ने मामले की व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की. और पाया की तीन महिलाओं को प्रभावित करने के अलावा और किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है.’

फरीदाबाद निर्वाचन विभाग ने कहा की पोलिंग एजेंट ने कम से कम तीन महिला वोटर को प्रभावित करने की कोशिश की थी| साथ ही ये भी बताया गया की वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों ने बूथ का डोरा किया था| घटना के सामने आने के बाद रविवार श्याम को उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया| चुनाव आयोग ने कहा कि पर्यवेक्षक की रिपोर्ट मिलने के बाद उसका अध्ययन करने के लिए तय किया जाएगा कि आगे की कार्रवाई क्या की जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here