नमस्कार दोस्तों, कवर्धा से खबर सामने आ रही है जहां ख़ुदकुशी कर रहे रहे एक युवक को पुलिस ने सही समय पर आकर उसको रोक लिया (Police saved youth from committing suicide in Kawardha ) और उसकी जान बच गई। जब युवक फंदे से लटका हुआ था उसी दौरान पुलिस के आरक्षकों ने मौके पर उसे बचा लिया। यह पुलिसकर्मी की तरफ से बहुत ही सराहनीय काम किया गया। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
Police Saved Youth From Committing Suicide in Kawardha
कवर्धा सिटी की कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां पुलिस ने एक युवक की जान को बचा लिया। आपको बता दें कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र के भोजली तालाब के पास एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था क्योंकि मौके पर ही पुलिस ने पहुंचकर उसकी जान बचा ली। पुलिस ने पहले उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं समझा फिर पुलिस ने युवक के पैर को पकड़कर उसे ज्यादा देर तक लटकने से बचाया और इस तरह उसकी जान बचा ली।
पुलिस को घटना की मिली थी सूचना
आपको बता दे पिछली रत में डॉयल 112 की पुलिस टीम पेंथर 2 आरक्षक राजेंद्र सिन्हा और चालक शिव साहू जानकारी मिली की कलेक्टर कार्यलय के सामने भोजली लतब के बरगद के पेड़ की तरफ एक युवक अकेले जा रहा है। यह सुचना मिलते है तुरंत ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा की युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहे है, उसके बाद तत्काल पुलिस ने युवक का पैर उठा लिया और दूसरे आरक्षक ने जाकर रस्सी को काटा और इस तरह उसकी जान बच गई।
युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया
इस दौरान कुछ देर तक फंदे में गला दबने की वजह से युवक को साँस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद पुलिस की सहायता से उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद उसकी हालत सामान्य हुई।
कौन है युवक?
आपको बता दे ख़ुदकुशी करने वाले युवक का नाम कोमल पाली है जोकि बिडोरा में हुए डोनेश रांडा हत्याकांड का आरोपी है। जिसे न्यायालय की तरफ से जमानत रिहा किया गया है लेकिन उसे निर्धारित समय पर पेशी में कवर्धा आना पड़ता है। घटना के दिन भी युवक पेशी के लिए कवर्धा आया था जिसके बाद वो घर वापस नहीं गया बल्कि रात होने का इंतज़ार करता रहा। रत होने पर उसने ख़ुदकुशी करने की कोशिश किया लेकिन पुलिस ने उसकी जान बचा ली।