नमस्कार दोस्तों, उड़ीसा से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Naba Kishore das) को एक पुलिस अधिकारी ने गोली मार दी है, इस घटना में नब किशोर दास गंभीर रूप से घायल हो गए है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक वो ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है की पुलिस अधिकारी ने मंत्री पर क्यों गोली चलाई?
Shehnaaz Gill Upcoming Movie 2023 | शहनाज गिल को मिली यह बड़ी फिल्म, जाने फिल्म का नाम और रिलीज़ डेट!
Police Officer Firing On Odisha Health Minister Naba Kishore Das News in Hindi
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को सीने में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे देखने को मिल रहा है कुछ सेकंड तक तो किसी को भी कुछ समझ नहीं आता है लेकिन जब समझ आता है तो अफरा तफरी में जाती है। यह हादसा उस दौरान जब वो ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।जैसे ही वह अपनी कार से उतरे उनपर पुलिस अधिकारी ने गोली चला दी।
ओडिशा के मंत्री नब दास को ASI ने करीब से मारी गोली, देखे वीडियो!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर हमलावर ने पांच राउंड फायरिंग की है। गोली उनके सीने पर लगी है। यह घटना दोपहर सवा 11 बजे हुई थी। इस घटना के तुरंत बाद मंत्री को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी स्थिति बेहद नाज़ुक बनी हुई है। उन्हें एयरलिफ्ट किया गया है। उनका इलाज भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में इलाज किया जाएगा।
Naba Das Shot Dead Video Watch
#Odisha health minister and senior BJD leader Naba Das shot on chest in Jharsuguda district. He is under treatment and also very critical…
Shot by an Assistant sub inspector. He has been shot in the chest. #bjd #Shot#Nabakishoredas pic.twitter.com/USoVpst8wy— Bharat Verma 🇮🇳💯 (@Imbharatverma) January 29, 2023
मंत्री पर फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान गोपाल दास के रूप में हुई है। आरोपी जो कि एक पुलिस अधिकारी है वह गांधी चौक में एएसआई के रूप में तैनात था। शुरुआती जांच में निकल कर सामने आ रहा है कि इस पूरी वारदात को अंजाम सुनियोजित तरीके से दिया गया, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सब पहले से प्री प्लान था। अभी तक सही कारण पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने मंत्री पर क्यों फायरिंग की? पुलिस ने आरोपी को ग्रिफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Odisha health minister and senior BJD leader Naba Das shot by an Uniformed ASI in Jharsuguda district… Shot by ASI Gopal das. He has been shot in the chest.
He is under treatment and also very critical.#Odisha #ASI #Shot #OdishaPolice#NabaKishoreDas#bjd pic.twitter.com/Nlfj5o1mzv— Bharat Verma 🇮🇳💯 (@Imbharatverma) January 29, 2023