नमस्कार दोस्तों, बिहार में शराबबंदी के बाद भी पुलिस छे लाख कोशिश के बाद भी शराब की तस्करी (Liquor smuggling) बंद नहीं हो पा रही है। बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस को बड़ी मात्रा में उनके पास से शराब भी बरामद हुआ है। बिहार की सरकार ने शराबबंदी को लेकर ना जाने कितने तरीके अपनाए हैं बावजूद इसके अभी तक शराब का कारोबार पूरी तरह से बंद नहीं हो पाया है, बल्कि अभी भी चोरी-छिपे शराब की बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है।
Top 10 Summer Drinks in India | इस गर्मी बना सकते है यह भारत की 10 बेहतरीन ड्रिंक!
Liquor Smuggling in Bihar Jharkhand News | बेगूसराय में पुलिस ने दो शराब तस्कर को किया गिरप्तार
बिहार के बेगूसराय में शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी लगातार तक शराब की तस्करी की जा रही है। इसी दौरान बेगूसराय में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को शराब से भरा एक ट्रक भी बरामद किया है। राज्य सरकार द्वारा शराब की तस्करी को रोकने के लिए ना जाने कितने तरीके अपनाए गए हैं लेकिन फिर भी शराब तस्करी के मामलों में कमी नहीं आई है।
25 लाख रुपए तक का शराब किया बरामद
बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने बहुत ही सराहनीय काम किया है। बिहार के बेगूसराय के गढ़पुरा थाना की पुलिस ने शराब से भरी हुई एक ट्रक को छापेमारी के दौरान जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि ट्रक में जांच के बाद लगभग 200 कार्टन अंग्रेजी शराब की मिली है जिसकी गिनती अभी जारी है। इस पकड़ी गई शराब की बाजार के अनुमानित मूल्य से तुलना की जाए तो यह तकरीबन 25 लाख रुपए का माना जा रहा है।
एसडीपीओ बखरी के नेतृत्व में की गई छापेमारी
बेगूसराय पुलिस की यह कामयाबी एसडीपीओ बखरी के नेतृत्व में हासिल की है। बेगूसराय की गढ़पुरा थाना की पुलिस ने ना केवल सर आप से लदे ट्रक को जप्त किया है बल्कि कुम्हार रसो इलाके में भी शराब से भरी एक बुलेरो को भी हिरासत में लिया है।
छापेमारी में 2 तस्कर हुए गिरफ्तार
छापेमारी के बाद बेगूसराय पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस बात की गुप्त जानकारी मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की थी। इसके साथ ही पुलिस ने कहां है कि शराबबंदी के कानून को लागू करने और इसके पालन के लिए पुलिस लगातार अंतराल पर छापेमारी करती रहेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दीजिए इस छापेमारी के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है और उन्हें जेल में भेज दिया गया है।