पुलिस ने किया फर्जी IPS को गिरफ्तार, मोटिवटीनल स्पीकर और सोशल मीडिया के स्टार थे :- पुलिस की स्पेशल टीम ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को आईपीएस अफसर बनकर रौब झाड़ रहा था। इस फर्जी आईपीएस अफसर को पुलिस की स्पेशल टीम एसओजी ने गिरफ्तार किया है। इस आरोपी की उम्र २० साल है जो सोशल मीडिया पर लोगों को मोटिवेशनल स्पीच भी दिया करता था। फर्जी आईपीएस की पहचान अभय मीणा के रूप में हुई है जो राजस्थान के सवाईमाधोपुर के पिलोदा का निवासी है। सबसे हैरान बात तो यह है की खुद को आईपीएस अधिकारी बताने वाला यह शख्स 12वीं फेल है। पुलिस ने इसके खिलाफ फर्जीवाड़े के तहत केस दर्ज कर दिया है।
पुलिस की स्पेशल टीम ने इस व्यक्ति से पास से आईपीएस की वर्दी, सीआईडी-सीबी का जाली आई कार्ड और तीन तारे लगी प्राइवेट गाड़ी, वायरलेस सैट और तीन एयरगन भी बरामद किए है। फर्जी आईपीएस अधिकारी को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ने में कामयाबी मिली है।
पुलिस ने किया फर्जी IPS को गिरफ्तार
Jaipur. Man arrested by Special Operations Group (SOG) on May 31 for posing as IPS officer; sent to judicial custody. IPS uniform, forged ID card of CID-CBI, car with Government of India tag and three stars, recovered from him. #Rajasthan pic.twitter.com/nxMWHzdE34
— ANI (@ANI) June 3, 2019
आरोपी व्यक्ति बीते काफी समय से फर्जी आईपीएस बनकर लोगों पर रौब झाड़ रहा था। आरोपी व्यक्ति प्रताप नगर थाने के पास सीथ एक फ्लैट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रहा था। आरोपी की गर्लफ्रेंड उत्तराखंड की रहने वाली है।
एसपी करन शर्मा ने बताया की इसकी जानकारी आरोपी के घर के पास मौजूद एक व्यक्ति ने दी थी। पुलिस ने इस व्यक्ति की सूचना के आधार पर कारवाही करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया और फिर उसके बाद तय प्लान के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने उसका पीछा करना शुरू किया। बता दें की आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में खुद को एक आईपीएस अफसर बताया हुआ था। यही नहीं उसने खुद को आईआईटी दिल्ली से बीटेक पास आउट भी बताया हुआ था। लेकिन असल जिंदगी में वह बारहवीं कक्षा भी पास नहीं है।
पुलिस की टीम ने आरोपी अभय मीणा को उसके फ्लैट से ही गिरफ्तार किया। अपने आप को आईपीएस ऑफिसर बताकर अभय ने खूब मौज-मस्ती की। आईपीएस अधिकारी बताकर फ्री में फाइव स्टार होटल में ऐश किया करता था। इसके अलावा वो फर्जी आईपीएस बनकर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली मुंबई में बड़े-बड़े फंक्शन अटैंड करता था। उसने सोशल मीडिया पर एसएमएस स्टेडियम की गणतंत्र दिवस पर पुलिसकर्मियों के बीच की फोटो, दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ फोटो भी साझा किए हुए है। उसकी फ्रेंड लिस्ट में कई अफसर, सोशल एक्टिविस्ट, मीडियाकर्मी भी है।
आरोपी कई सामाजिक संगठनों के कार्यक्रम में अतिथि बनकर और अफसर बनकर भी जाता है। एसओजी ने फर्जी आईपीएस अभय के पास से कई राज्यों के आईडी कार्ड, एसीडी, सीबीआई तक में अफसर के पहचान पत्र भी बरामद किए है। एसओजी अभी जानकारी जुटा रही है कि आखिर आरोपी ने कहीं लोगों से वसूली तो नहीं की।