Home सुर्खियां पीएम मोदी 31 दिसंबर को आखरी बार करेंगे ‘मन की बात’, लोगो...

पीएम मोदी 31 दिसंबर को आखरी बार करेंगे ‘मन की बात’, लोगो से सुझाव देने की अपील|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्येक्रम को इस साल आखरी बार 31 दिसंबर 2017 को सम्भोधित करने जा रहे है| इस साल के आखिरी संस्करण के लिए आज 21 दिसंबर 2017, गुरुवार को लोगो से उनके सुझाव देने के लिए कहा, जिन्हे वे मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों के शेयर कर सके| लोगो से अपने सुझाव भेजने की अपील प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर के भी कही| अपने ट्वीट में मोदी जी ने लिखा की इस साल 2017 का मन की बात का यह आखरी कार्यक्रम है| मैं आपके सुझाव को लोग के साथ साँझा करने के लिए काफी उत्सुक हूँ| आप अपना सदेश 1800-11-7800 पर फोन कर रिकॉर्ड करें अपना संदेश या फिर माईगोव ओपन फोरम में लिखकर संदेश भेजें।’ अगले ट्वीट में मोदी जी लिखते है की आप अपने विचार नरेंद्र मोदी ऐप के माध्यम से भी शेयर कर सकते है|

पीएम मोदी 31 दिसंबर को आखरी बार करेंगे ‘मन की बात’, लोगो से सुझाव देने की अपील|

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पिछले मन की बात कार्यक्रम में रोहिंग्या, साफ-सफाई, रक्षा मंत्रालय, खेती और खेल के विषय लोग से बात की थी| पीएम ने दिव्यांग भारतीय खिलाड़ियों द्वारा ब्लाइंड टी-20 वर्ल्डकप जीतने पर बधाई देते हुए| देश के युवाओ को खेल की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने की भी अपील की थी| प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में आठ साल के तुषार द्वारा अपने गांव को खुले में शौच ना करने की मुहीम की जमकर तारीफ की थी| उन्होंने तुषार के बारे में बताते हुए कहा की तुषार रोज सुबह गांव के लोगो को उठाता है और खुले में शौच ना करने के लिए जागरूक करता है|

ये भी पढ़े- सोफिया हयात ने अपने हनीमून की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है, देखे यहाँ|

सातवाँ वेतन आयोग: केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी के पक्ष में नहीं दिख रही, जाने क्यों?

प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में आतंकवाद पर भी बात की| उन्होंने कहा की कुछ समय तक दुनिया के कुछ देश आतंकवाद को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं थे| लेकिन आज उन्ही देशो का आतंकवाद के प्रति नजरिया बदला है| अब ये देश आतंकवाद को एक बड़ी समस्या के रूप में देख रहे है| हमे किसी भी हाल में आतंकवाद को हराना ही होगा| महात्मा गाँधी ने दुनिया को शांति का सन्देश दिया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here