Home सुर्खियां योजना विभाग की नई पहल सिर्फ एक कॉल पर मिलेगी घर बैठे...

योजना विभाग की नई पहल सिर्फ एक कॉल पर मिलेगी घर बैठे यह 16 सुविधाएं!

नमस्कार दोस्तों, योजना विभाग द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है। अब आपको ब्लड टेस्ट और फेशियल सहित यह 16 अन्य सुविधाएं घर बैठे मिल जाएगी। इन सुविधाओं के लिए आपको बस एक कॉल करने की आवश्यकता होगी। आइए जानते हैं शुरू की गई इस नई पहल के बारे में और कौन सी सुविधाएं इसके अंतर्गत शामिल की गई है।

राशनम कार्ड में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े? | How To Add Name To Ration Card Documents Required All Details in Hindi

Planning Department's new initiative will get these 16 facilities sitting at home on just one call! | योजना विभाग की नई पहल सिर्फ एक कॉल पर मिलेगी घर बैठे यह 16 सुविधाएं!

योजना विभाग की नई पहल सिर्फ एक कॉल पर मिलेगी घर बैठे यह 16 सुविधाएं!

यदि आपको अपना ब्लड टेस्ट कराने के लिए बाहर ना जाना हो या फिर महिलाओं को घर बैठे ही अपना फेशियल कराना हो चाहे आप का एसी खराब हो गया हो या फिर कार में कोई तकनीकी खराबी आ गई है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अबे थी कई सुविधाएं आपको घर बैठे ही मिलने वाली है। बस इन सुविधाओं के लिए आपको एक कॉल करने की आवश्यकता है। लोगों को घर बैठे सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सेवा योजना विभाग ने एक नई पहल की है। सेवायोजन विभाग ने सेवामित्र पोर्टल की शुरूआत की है जिसके जरिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर पर यह 16 सुविधाएं मिल जाएगी।

जारी किया टोल फ्री नंबर

सेवा क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए और सब को एक मंच पर लाने के लिए इस नई पहल की शुरुआत की गई है। अब उपभोक्ताओं को अपने रोजमर्रा संबंधी कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके जरिए उनके समय की बचत होगी। इस सुविधा के लाभ ले उठाने के लिए सेवा योजना में निशुल्क कॉल सेंटर की स्थापना करते हुए टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है। किसी भी सुविधा का लाभ उठाने के लिए भोक्ता को सेवा मित्र पोर्टल पर बुकिंग करानी होगी और वही ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा नहीं होती है वहां के लिए टोल फ्री नंबर 15530 जारी किया गया है।

How to Change Aadhar Card Photo Online and Offline in Hindi & ऐसे बदलें आधार कार्ड की फोटो !

देना होगा 10% अधिक शुल्क

उपभोक्ता द्वारा किसी भी सेवा को घर बैठे प्राप्त करने के लिए उनको शिवा के बाजार मूल्य से 10% प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही इस सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले सेवा प्रदाता संस्था को भी कुछ धनराशि जमानत के रूप में जमा करानी होगी।

16 मुख्य कैटेगरी और 108 सब कैटेगरी में मिलेगी सुविधाएं

उपभोक्ताओं को इन कैटेगरी में लैक्ट्रीशियन, डॉक्टर ऑन कॉल, आरओ सर्विस एंड रिपेयर, आईटी हार्डवेयर एंड सर्विसेज, मैनपॉवर सर्विसेज, पेंटर, प्लंबर, सैलून, टेलर सर्विस, सोलर मेंटिनेंस समेत 16 मुख्य कैटेगरी में सुविधाओं के साथ 108 सब कैटेगरी में भी सुविधाएं दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here