नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से एक बार फिर फालतू कुत्ते द्वारा इंसान को काटने का मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पिटबुल डॉग ने एक लॉ स्टूडेंट पर हमला कर दिया (Pitbull Dog Attack on Law Student in Amroha UP), इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना के सामने आने के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने पिटबुल कुत्ते के मालिक पर ₹5000 का जुर्माना लगा दिया है। यही नहीं कुत्ते की जब्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
Pitbull Dog Attack on Law Student in Amroha Uttar Pradesh News in Hindi
अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक पालतू कुत्ते द्वारा इंसान पर हमला करने की यह वारदात बीते सोमवार की दोपहर के समय की है। अमरोहा के मोहल्ला कटरा गुलाम अली के रहने वाले लॉ कालेज के छात्र नारायण शर्मा लॉ कालेज से लौट रहे थे। इसी दौरान मंडी धनौरा अड्डे के पास पिटबुल डॉग ने छात्र पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते पाले जा रहे हैं।
यूपी के अमरोहा में पिटबुल डॉग ने लॉ स्टूडेंट पर हमला कर दिया, ₹5000 का जुर्माना लगा
अभी जो जानकारी निकलकर सामने ही उसके मुताबिक छात्र के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका ने पिटबुल कुत्ते के मालिक को पांच हज़ार जुर्माना वसूली का नोटिस भेज दिया है, इसी के साथ यह भी आदेश दिए गए हैं कि कुछ दिनों में कुत्ते को जप्त कर लिया जाएगा। इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
पहली बार नहीं ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी पालतू कुत्ते ने इंसान पर हमला किया है, इससे पहले भी कई घटनाये सामने आ चुकी है, जिसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कुत्तो की कुछ प्रजातियों पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमे से एक पिटबुल डॉग भी शामिल है। केवल यूपी में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती है लेकिन इसके बावजूद लोग इन कुत्तो को पालते है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।