नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर उत्तर प्रदेश से पालतू कुत्ते द्वारा इंसान पर हमला करने का मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों की जानकारी बता दे कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 साल के बच्चे को पड़ोसी के पालतू पिटबुल कुत्ते ने हमला (Pitbull Dog Attack in Gorakhpur) कर दिया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि जान बूझकर बच्चे के ऊपर कुत्ते से अटैक कराया था। बच्चा और उसके पिता दोनों इस बात को बोल रहे है। यूपी पुलिस ने पीड़ित परिवार के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, और जांच शुरू कर दी है।
Pitbull Dog Attack in Gorakhpur UP News in Hindi
उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि आरोप सही साबित होने पर कुत्ते के मालिक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पीड़ित परिवार केस दर्ज होने के बाद भी अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से काफी दहशत में हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि किसी भी तरह इस खूंखार कुत्ते को वहां से हटाया जाए।
यूपी गोरखपुर में 8 साल के बच्चे पर पिटबुल कुत्ते ने किया हमला, परिवार ने शिकायत दर्ज कराई!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में किराए के मकान में रहने वाले राम अवतार मिश्रा के 8 साल के बेटे जिसका नाम उत्कर्ष मिश्रा है, जो बेतियाहाता मोहल्ले के एक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता है। पीड़ित बच्चे के पिता ने पालतू कुत्ते के मालिक गौरव यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि बुधवार की शाम तकरीबन 4:00 बजे उनका बेटा उत्कर्ष घर आ रहा था, और इस दौरान गौरव ने उसके उपाय अपने पालतू कुत्ते पिटबुल से हमला करवा (Pitbull Dog Attack in Gorakhpur) दिया।
माता-पिता ने बड़ी मुश्किल से बच्चे की जान बचाई
अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है पिटबुल कुत्ते ने उनके बेटे उत्कर्ष मिश्रा पर हमला कर दिया, कुत्ते ने उत्कर्ष के पीठ पर काट लिया है। बच्चे के माता-पिता ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने बच्चे को कुत्ते से चुड़वाया, अगर समय रहते हुए छुड़ाया नहीं जाता तो बच्चे की जान तक जा सकती थी। अभी फिलहाल कुत्ते के मालिक पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। आपको बता दें कि लगातार पालतू कुत्तों द्वारा इंसानों पर हमला करने के मामले सामने आ रहे हैं, जो की चिंता का विषय है। लगातार चालान भी काटे जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं।