नमस्कार, देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट से दुःखद खबर निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग ले रहे एक 37 वर्षीय पायलट की हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने मीडिया के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह एयरपोर्ट पर प्रशिक्षण सत्र चल रहा था। ट्रेनिंग में शामिल एक वरिष्ठ पायलट को बेचैनी होने लगी। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई है।
Air India Pilot Dies At Delhi Airport
अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक पायलट हिमानिल कुमार एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एयर इंडिया के एक ट्रेनिंग में शामिल हुए थे। अचानक उन में बेचैनी के लक्षण दिखाई देने लगे। ट्रेनिंग में मौजूद अन्य लोगों ने उनकी सहायता करने की कोशिश की। स्थिति में सुधार नहीं देखने को मिला तो अनफनी आनन-फानन में उन्हें एयरपोर्ट पर एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग के दौरान पायलट हिमानिल कुमार की मृत्यु
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पायलट हिमानिल कुमार 3 अक्टूबर से एक ट्रेनिंग ले रहे थे जिसमें वो बोइंग 777 विमान चलाना सीख रहे थे। अधिकारीयो का कहना है कि पायलट को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। गुरुवार की सुबह पायलट को अचानक बेचैनी महसूस होने लगी, इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। हालांकि अभी तक इस घटना पर एयर इंडिया की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पायलट हिमानिल कुमार पोस्टमार्टम रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें की लगातार हार्ट अटैक के कारण काफी लोग अपनी जान गवा रहे हैं, बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक से मरने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि देखने को मिली है, और यह आकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जो की चिंता का विषय है। अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर भी कुछ इसी प्रकार की घटना देखने को मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा पायलट हिमानिल कुमार की मृत्यु का सही कारण क्या था ?