पेट्रोल डीजल पर केंद्र सरकार के द्वारा 2.50 रूपये कटौती के बाद इन राज्यों में 5 रूपये तक सस्ता हुआ तेल: आज पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से एक राहत देने वाली खबर आने के बाद के राज्यों से भी तेल की कीमतों को लेकर कटौती की खबर आई है| बता दें की वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेल की कीमतों में 2.50 रूपये की कटौती करने का ऐलान किया और उन्होंने इस घोषणा के साथ राज्य सरकार से अपने स्तर पर तेल कीमतों में कटौती करने का अनुरोध किया| इसके बाद कई राज्यों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2.50 कटौती करने की घोषणा की है| इस घोषणा के साथ ही अब आम जनता को तेल की कीमतों में 5 रूपये की कमी संभव है|
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की उत्पाद शुल्क में कटौती से केंद्र सरकार को 10,500 करोड़ रुपये के कर राजस्व भरी नुकसान उठाना पड़ेगा| वित्त मंत्री ने राज्य सरकारों से भी अनुपात में बिक्री कर या वैट में कमी करने की अपील की थी| वित्त मंत्री के आग्रह के बाद देश के कई राज्यों ने आगे आकर तेल के दामों में 2.50 रूपये तक कमी करने की घोषणा कर दी है|
मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 1.50 रुपये घटाई, अब 2.50 रुपये सस्ता होगा तेल
आपको बता दें की तेल के दामों में कटौती करने वाले राज्यों में अधिकतर बीजेपी शाषित राज्य है| उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, बिहार (गठबंधन), गोवा (गठबंधन), त्रिपुरा, मणिपुर, हरियाणा, असम, मेघालय, नागालैंड, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी या गठबंधन की सरकार है। इन राज्यों में 5 रुपए प्रति लीटर तक पेट्रोल डीजल की कीमतें घट सकती हैं।
Madhya Pradesh government has also decided to give an additional relief of ₹2.5/litre on petrol&diesel to give total benefit of ₹5/litre in the state, tweets Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan. (File pic) pic.twitter.com/FcENG8IbBf
— ANI (@ANI) October 4, 2018
Jharkhand Government has decided to give an additional relief of ₹2.5/litre on diesel in the state: Raghubar Das, Jharkhand Chief Minister. (File pic) pic.twitter.com/CZGY0clUJl
— ANI (@ANI) October 4, 2018
Central Govt reduced prices of petrol & diesel by Rs. 2.50 per litre today that will give a great relief to common man. UP Govt has also decided to give additional relief of Rs. 2.50 per litre on the prices of petrol & diesel: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/irLH9c9k63
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2018
Tripura Government has also decided to give additional relief of ₹2.5/litre on Petrol & Diesel to give total benefit of ₹5/litre in the state of Tripura.
— ANI (@ANI) October 4, 2018
Govt of Chhattisgarh has also decided to reduce Rs 2.50 on both petrol & diesel in the state. Thus petrol & diesel will be Rs 5 cheaper in Chhattisgarh: Chhattisgarh CM Raman Singh (file pic) pic.twitter.com/7ChJfrNOwK
— ANI (@ANI) October 4, 2018
Thank you Hon PM @narendramodi ji and Union Minister @arunjaitley ji for reducing ₹2.50/litre on both Diesel and Petrol. This will give huge relief to common citizens.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 4, 2018
वित्तमंत्री की घोषणा के बाद गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें बढ़ोतरी के बाद 84 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई। वहीं डीजल की कीमतें 75.45 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपए प्रति लीटर हो गई, वहीं डीजल की कीमतें 80 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।