नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर दिल्ली-NCR में पालतु कुत्ते द्वारा इंसान पर हमला करने का मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली के सट्टे गुरुग्राम में एक पालतू कुत्ते ने मासूम बच्चे पर हमला (Gurugram Dog Attack) कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक यह मामला गांधी नगर इलाके का है, एक युवक के पालतु कुत्ते ने 7 साल के नाबालिग बच्चे पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को मीडिया के साथ साझा की है।
Gurugram Dog Attack News in Hindi
पालतू कुत्ते द्वारा 7 साल के नाबालिग बच्चों को काटने का यह मामला शनिवार की सुबह का है, शुरुआती मेडिकल उपचार के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में कुत्ते के मालिक के खिलाफ धारा 289 के तहत शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है। पीड़ित बच्चे के दादा ने रविवार को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
गुरुग्राम के गांधीनगर इलाके में पालतू कुत्ते ने 7 साल के बच्चे पर किया हमला!
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले भी इसी साल फरवरी के महीने में गुरुग्राम के यूनीवर्ल्ड गार्डन 2 में पालतू कुत्ते ने लिफ्ट से बाहर निकल रही बच्ची पर हमला कर दिया था। हालांकि समय रहते हुए सिक्योरिटी गार्ड नहीं किसी तरह कुत्ते को रोक लिया पालतू कुत्ता बच्ची को काट नहीं सका। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वीडियो भी सामने आया था जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था।
इससे पहले भी हो चुके कई घटना है?
आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी पालतू कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया इससे पहले भी देश के अलग-अलग राज्यों से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी है, आज ही यानी 3 अप्रैल 2023 को केरला के अस्पताल से खबर सामने आई है कि एक आवारा कुत्ते ने नवजात बच्चे को नोच नोच कर मार डाला। इन घटनाओं को रोकने के लिए हिंदू राष्ट्र सरकार ( भारत सरकार ) और राज्य सरकार को क्या कदम उठाने चाहिए कमेंट करके जरूर बताएं।