नमस्कार दोस्तों, दिल्ली एनसीआर से एक बार फिर कुत्ते द्वारा इंसानों पर हमला करने का मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुग्राम में एक पालतू कुत्ते ने महिला और उनकी 8 साल की बच्ची पर कई बार हमला (Pet Dog Attack on Mother & Daughter in Gurugram) कर दिया। इस हादसे के बाद महिला और बच्चे सदमे में है। पीड़ित महिला के पति ने पुलिस स्टेशन में पालतू कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 47 की बताई जा रही है।
Pet Dog Attack on Mother and Daughter in Gurugram Uniworld Gardens 2 Society Sector 47 Delhi NCR News in Hindi
पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक Uniworld Gardens 2 society में रहने वाली महिला और उनकी 8 साल की बच्ची शाम के करीब 6:18 पर जब टावर में स्थित लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर बाहर निकलीं तब एक पालतू कुत्ते ने उन दोनों पर अचानक से हमला कर दिया। पीड़िता के पति द्वारा शिकायत में भी यही बताया गया है कि जब उनकी पत्नी और बेटी लिफ्ट से बाहर आईं तब इसी टावर में रहने वाले एक शख्स के पालतू कुत्ते ने उनपर कई बार हमला किया।
पालतू कुत्ते ने माँ और बेटी पर किया हमला, CCTV वीडियो आया सामने!
शिकायत में आगे कहा गया कि मेरी पत्नी और बेटी सदमे में हैं। बड़ी मुश्किल से वो बच सकी है।’ इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज वीडियो भी सामने आया जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक पालतू कुत्ता अचानक से मां और बेटी पर हमला कर देता है, कुत्ते का मालिक अपने कुत्ते को संभाल नहीं पाता, कुछ ही सेकंड में सोसाइटी का सिक्योरिटी गार्ड वहां पर आ जाता है इसके बाद वह किस तरह से बचते हैं। इस हादसे में मां और बेटी घायल हो गई है। पति ने पुलिस से अपील की है कि ‘लापरवाही बरतने को लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कुत्ते के मालिक के ऊपर की जाए।’
#WATCH: 12-yr-old girl narrowly escapes pet dog attack in Gurugram#Gurugram #CCTVFootage #Haryana #attacked #Labrador #dog #viral #news #NewsUpdates #LatestNews #IndianJourno pic.twitter.com/ACnEh4zvI4
— Indian Journo (@indianjournoapp) February 2, 2023
कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज
पीड़िता महिला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जैसे ही हम लिफ्ट से बाहर आए एक अटेन्डेंट अपने पालतू कुत्ते के साथ किनारे खड़ा था। कुत्ते के गले में पट्टा बंधा हुआ था, लेकिन वह किसी तरह अचानक खुल जाता है और उन दोनों पर अचानक हमला कर देता है। तकरीबन 1- 2 मिनट तक वह पालतू कुत्ता उनकी बच्ची पर हमला करता रहा, मैंने अपनी बेटी को किसी तरह से बचाया। अगर समय रहते सिक्योरिटी गार्ड हस्तक्षेप नहीं करता तो पालतू कुत्ते को नियंत्रित नहीं किया जा सकता था और यह एक बड़ा हादसा हो जाता। दिल्ली एनसीआर में लगातार इस प्रकार की घटना सामने आ रही है, जो की चिंता का विषय है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।