नमस्कार दोस्तों, पंजाब के अमृतसर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के अमृतसर में रविवार दोपहर एक व्यक्ति ने सरे बाजार रिवॉल्वर निकाल ली। गनीमत यह रही कि युवक ने गन से कोई फायरिंग नहीं की, लेकिन लोगों को डरा धमका कर उसने अपना काम निकलवा लिया। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक यह मामला अमृतसर के पुतलीघर का है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस वीडियो में दिखाई दे रहे युवक को ढूंढ रही है।
Bomb Blast Near Quetta Stadium in Pakistan News | क्वेटा स्टेडियम के करीब बम धमाका, रोका गया मैच!
Person Took Out Revolver In Amritsar Traffic Watch Video
अमृतसर के पुतलीघर में ट्रैफिक समस्या का हल नहीं निकल पाया है। आपको बता दें कि इस स्थान पर हमेशा घंटो घंटो तक ट्रैफिक जाम रहता है। पंजाब पुलिस ने कई बार यहां अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, लेकिन उनके जाते ही स्थिति पहले जैसी हो जाती है। बीते रविवार दोपहर के समय भी कुछ यही स्थिति थी। सड़क पर काफी लंबा जाम लगा हुआ था, इस लंबे जाम में व्यक्ति की कार फस गई थी।
This is #Amritsar, Putlighar Market, when during the late afternoon, this man got irritated with tight traffic jam. So he took out his Revolver to decongest #traffic.
Brandish his revolver in day broad light in market.. Height of Audacity.. #Punjab #news pic.twitter.com/goEPCntoo5
— Taruni Gandhi (@TaruniGandhi) February 5, 2023
अमृतसर के पुतलीघर में गन पॉइंट पर ट्रैफिक खुलवाया, वीडियो हुआ वायरल!
घंटो तक जाम में फंसे होने के कारण युवक ने गुस्से में आकर अपनी रिवाल्वर निकाल ली और फिर हवा में लहराने लगा। अपनी रिवॉल्वर के दम पर युवक ने ट्रैफिक खुलवाया, वहीं पर खड़े कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने स्मार्टफोन में बना लिया, जो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने किसी व्यक्ति पर रिवाल्वर नहीं तानी, लेकिन अपनी रिवाल्वर का इस्तेमाल करते हुए युवक ने ट्रैफिक खुलवा लिया। दबंगई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की खोजबीन कर रही है फिलहाल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। इस प्रकार की घटना सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि पंजाब में अपराधियों के बीच शासन प्रशासन का खौफ नहीं है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे से जुड़े रहे।