नमस्कार दोस्तों, पाकिस्तानी मॉडल लारैब मुधवाल (Laraib Mudhwal ) का 27 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, कुछ दिनों पहले लारैब का कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इसी के चलते उनकी जान गई है। बता दे की यह खबर लाराइब के करीबी दोस्त द्वारा सामने आई जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और जानकारी साझा की। साथ ही यह भी सामने आया की यह कार दुर्घटना बालाकोट में हुई थी।
Laraib Mudhwal Passes Away (Death News in Hindi)
जैसे ही मॉडल लारैब मुधवाल (Laraib Mudhwal ) निधन की खबर सामने आई इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों के बीच में शोक की लहर दौड़ गई, सोशल मीडिया पर उनके नजदीकी और उनके चाहने वाले शोक व्यक्त कर रहे हैं। सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, अगर आप भी लारैब मुधवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी है, #RIP श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।
लारैब मुधवाल (Laraib Mudhwal ) केवल अपनी मॉडलिंग को लेकर ही चर्चाओं में नहीं रहती थी बल्कि जीवन के दौरान चिंता और अवसाद के मौजूदा मुद्दों पर भी समय-समय पर अपनी राय दिया करती थी, यही कारण है की उन्ही बहुत बड़ी संख्या में लोग जानते है।
लारैब मुधवाल (Laraib Mudhwal ) लाहौर की रहने वाली, एक मॉडल और एक स्टाइलिस्ट थी, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करती थी, लारैब के दो इंस्टाग्राम पेज भी है, जिसे वह खुद चलाती थीं। इन पेज पर वह अपने फॉलोअर्स को अपने स्टाइलिंग वेंचर, यात्रा और अन्य जानकारी समय-समय पर दिया करती थी, वह अपने फॉलोअर्स के साथ हमेसा जुड़ा रहा करती थी। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।