नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जैसा की आप सभी को मालूम है पाकिस्तान से हमें समय-समय पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की खबरें सामने आती रहती है, कुछ दिनों पहले इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं के हनुमान मंदिर पर हमला किया गया था, लेकिन आप जो मामला सामने आया है वह आत्मा को झन जोड़ने वाला है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पाकिस्तान के सिंध प्रांत से डॉक्टरों बड़ी लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जा एक हिंदू गर्भवती महिला का प्रसव कराते समय डॉक्टरों ने गर्भाशय में बच्चे का सिर काट दिया, जिसके बाद 32 वर्षीय हिंदू महिला की स्थिति खराब हो गई। तो चलिए जानते हैं आखिरकार पूरा मामला क्या है ?
Pakistan Newborn Hindu Baby Head Cut Off Left Inside Womb
जमशोरो स्थित लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एलयूएमएचएस) में स्त्रीरोग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर राहील सिकंदर ने बताया, ‘‘भील हिंदू समुदाय की महिला थारपरकर जिले के एक दूरदराज गांव की रहने वाली है। वह पहले अपने इलाके के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (आरएचसी) पहुंची, लेकिन वहां कोई महिला डॉक्टर मौजूद नहीं थी, और केंद्र के गैर-प्रशिक्षित कर्मियों ने प्रसव के दौरान उसे बहुत तकलीफ पहुंचाई।’
Beheaded a hindu baby and left the head inside the womb of the mother.
If there is hell on earth, it’s surely in paxtan! pic.twitter.com/5hcgCrZuwH— 🕉🚩 (@garimaaa16) June 21, 2022
हिंदू महिला के शिशु का सिर काट गर्भ में छोड़ा, स्ट्रेचर पर तड़पते हुए वीडियो बनाकर किया वायरल!
पीड़ित महिला की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है, इस घटना के सामने आने के बाद सिंध सरकार ने जाँच के आदेश दिए हैं। साथ ही साथ मामले की तह तक जाने के लिए कहा गया है, और दोषियों का पता लगाने के लिए कहा है, जिसके लिए चिकित्सा जाँच बोर्ड का गठन भी किया गया है।
#Pakistan: Head of Newborn was cut-off by the Doctor during the delivery of a #Hindu women in the #Sindh province of Pakistan.
Head of the unborn baby was left inside the mother's womb during her delivery.#HindusOfPakistan #HumanRights pic.twitter.com/tMYDj2BP8A
— Organiser Weekly (@eOrganiser) June 21, 2022
इस पूरे विवाद पर कई सवाल उठने लगे हैं, भारत समेत कई अन्य देशों में इस घटना की काफी आलोचना की जा रही है। यही नहीं इस घटना के सामने आने के बाद पाकिस्तान में हो रहे हिंदुओं के अत्याचारों पर फिर एक बार चर्चा शुरू हो गई है। भारत में महिला को इंसाफ दिलाने के लिए मांग तेज हो गई है। इस पूरी घटना पर आपकी क्या राय है, अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच शेयर करें। देश और विदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Whole world No one will
had stirred up Speak for this
For this child for he was
Muslim child. Born Hindu pic.twitter.com/x1MxknMswD— Ritu #सत्यसाधक (@RituRathaur) June 21, 2022