Home सुर्खियां Pakistan Mob Lynching Quran Tulamba Blasphemy | कुरान जलाने के आरोप में...

Pakistan Mob Lynching Quran Tulamba Blasphemy | कुरान जलाने के आरोप में पाकिस्तान की भीड़ ने शख्स को मौत के घाट उतारा!

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के बता दे कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीड़ ने पवित्र कुरान को अपवित्र करने के आरोप में एक व्यक्ति को पहले बुरी तरह प्रताड़ित किया गया, और फिर अनियंत्रित भीड़ ने उस व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया, यह खबर सबसे पहले The Express Tribune ने साझा की है।

Pakistan Mob Lynching Quran Tulamba Blasphemy | A Pakistani mob killed a man on the charge of burning the Quran | कुरान जलाने के आरोप में पाकिस्तान की भीड़ ने शख्स को मौत के घाट उतारा

कुरान जलाने के आरोप में पाकिस्तान की भीड़ ने शख्स को मौत के घाट उतारा!

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित भीड़ को रोकने के लिए किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया, और पाकिस्तान पुलिस ने आरोपी को आक्रोशित भीड़ के बीच छोड़ दिया, बताया जा रहा है कि आरोपी को खानेवाल जिले के मियां चुन्नू थाने में रखा गया था। जब यह बात आक्रोशित भीड़ को पता चली तो भीड़ पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करने लगी, और देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई, और आरोपी को घसीट कर पुलिस स्टेशन के पास ले गए, जहा व्यक्ति के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की गई, लेकिन वही दूसरी और पाकिस्तान पुलिस केवल तमाशा देखती रही।

Pakistan Mob Lynching Quran Tulamba Blasphemy

बताया जा रहा है कि यह घटना जंगल डेरा गांव में हुई है,  जहां सैकड़ों स्थानीय लोग माघ-रिब की नमाज के बाद एक घोषणा की गई उसने कहा गया कि सभी लोगों को एक जगह एकत्रित होना है, भीड़ के एकत्रित होने के बाद भीड़ को बताया गया की एक व्यक्ति ने पवित्र कुरान के कुछ पन्नों को फाड़ दिया और बाद में उन्हें आग लगा दी है।

पाकिस्तान की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जिस व्यक्ति को भीड़ ने मारा पीटा उसने भीड़ के सामने गुहार लगाई थी और कहा था कि वह बेगुनाह है, लेकिन उस व्यक्ति की किसी ने नहीं सुनी और लोगो ने उस व्यक्ति को पहले एक पेड़ पर लटका दिया और फिर उसे ईंटों से मारा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। आपको बता दे की यह पहली घटना नहीं जब पाकिस्तान में लोगो ने केवल शक के आधार पर किसी व्यक्ति की जान ली है, इसे पहले भी ऐसे सेकड़ो घटनाएं सामने आ चुकी है। पाकिस्तान में हो रहे इस अत्याचार पर आप क्या कुछ कहना चाहगे ? और आपको क्या लगता है जो लोगो ने किया है वह सही है ? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here