नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (IBA) से जुड़े प्रमुख पीएचडी स्कॉलर डॉ. अजमल सावंद (Dr Ajmal Sawand) की ऊपरी सिंध (Sindh) क्षेत्र में आदिवासी झगड़े में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह जानकारी पाकिस्तान मीडिया की ओर से 8 अप्रैल को साझा की गई है।
Pakistan Educationist Killed News
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉ मोहम्मद अजमल सावंद कंधकोट में अपने गांव से सुक्कुर वापस जा रहे थे, जब शालो इलाके में सुंदरानी कबीले का होने के शक में शूटरों ने उनकी कार पर गोलियां चला दीं, इस फायरिंग के अंदर उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पाकिस्तान में 11 गोलियों से भून दिया पीएचडी स्कॉलर डॉ. अजमल सावंद को, जाने कारण!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएचडी स्कॉलर मोहम्मद अजमल सावंद पाकिस्तान के लोगों की सेवा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में पीएचडी करने के बाद फ्रांस से वापस पाकिस्तान लौटे थे। कंधकोट पुलिस ने मीडिया से बातचीत में अपने बयान में बताया कि सुंदरानी और सावंद कबीले के दो समूह 2022 से संघर्ष कर रहे थे, जिसमें अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि SSP काशमोर इरफान सामो ने कहा कि इस अंधाधुंध और वहशी हमले में डॉ. अजमल सावंद को 11 गोलियां लगी थीं, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सभी आरोपी फरार
आपको बता दे की SSP ने दावा किया कि हत्या के बाद नदी किनारे के जंगल के डकैतों के खिलाफ सुंदरनियों के गांव में छापेमारी की गई, हालांकि, उन्होंने कहा कि घटना के बाद सभी संदिग्ध अपने परिवारों के साथ इलाके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। देश और दुंनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।