Pakistan Coronavirus Update: जफर सरफराज (Zafar Sarfraz) की कोरोना वायरस के चलते मृत्यु हो गई है, आपको नहीं मालूम की जफर सरफराज कौन थे तो आपको बता दे कि यह पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर थे। जिनकी कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हो गई है, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर सरफराज की सोमवार देर रात लेडी रीडिंग अस्पताल में कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गवानी पड़ी। सरफराज की आयु 50 साल बताई जा रही है। मंगलवार को कोरोना वायरस के लक्षण देखने के बाद उनका टेस्ट किया गया, तब सरफराज में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए जिसके बाद उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई। अस्पताल में उन्हें 3 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन इसके बावजूद सरताज की जान नहीं बचाई जा सकी।
Coronavirus 1 2 3 4 Stage क्या है | COVID-19 होने के बाद क्या करना चाहिए ?
कोरोनावायरस विश्व भर में फैल चुका है, कोविड-19 से अब तक कई हजार लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका जैसे सुपर पावर देश में कोरोनावायरस जैसी महामारी के आगे घुटने टेक चुके हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के इस समय सबसे अधिक मरीज मौजूद है। इसके बाद इटली जहां पर लाखों की संख्या में लोग कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित है।
Former First Class Cricketer Zafar Sarfraz passes away in Peshawar. He was tested positive for #COVID19 a few days back and breathed his last in LRH today. Zafar played 15 FC games for Peshawar, he was the elder brother of Akhtar Sarfaraz, who passed away last year. pic.twitter.com/40sFd2Sgpo
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) April 13, 2020
वही बात करें पाकिस्तान के तो जैसा कि सभी जानते हैं पहले से ही पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। कोरोनावायरस से पहले पाकिस्तान में काफी समस्या मौजूद है और आप कोरोनावायरस के आने के बाद स्थिति काफी खराब होने वाली है। वैसे तो पाकिस्तान की ओर से जो आंकड़े कोरोनावायरस के सामने आ रहे हैं उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता, क्योंकि पाकिस्तान अभी अपनी स्थिति को छुपाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन गूगल द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में इस समय कोरोना वायरस संक्रमित कुल 4,363 मामले मौजूद है, 1,378 लोगों को ठीक किया जा चुका है, वही कोरोनावायरस के कारण पाकिस्तान में अभी तक 96 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोनावायरस संबंधित विश्व भर से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Coronavirus Lockdown में यह 5 आवश्यक चीजें बना रही आपकी जिन्दकी आसान