नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पाकिस्तान के पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में आत्मघाती बम धमाका (Pakistan Bomb blast in Peshawar) हुआ है। इस धमाके में 30 लोगों की जान जा चुकी है, और 80 से अधिक लोग घायल हो गए। इस धमाके के बाद पाकिस्तान पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। इलाज के लिए सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है, शुरुआती जानकारी में यही निकाल कर सामने आ रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था।
Pakistan Bomb Blast in Peshawar News in Hindi
समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बम धमाका पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार (Qissa Khwani bazaar) इलाके में जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब नमाजी जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिस मस्जिद में धमाका हुआ है वह एक शिया मस्जिद जो उस इलाके में काफी लंबे से स्थित है। जिस दौरान यह आत्मघाती हमला किया गया उस दौरान मस्जिद में काफी लोग मौजूद थे, जुम्मे की नमाज होने के कारण नमाजियों की संख्या और अधिक थी। अभी तक किसी भी संगठन में इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Pakistan Bomb Blast in Peshawar Video
It's very unfortunate and devastating that a #PakistaniStudent returned to Pakistan using Indian Flag as shield has died in bomb blast in #Quetta of #Balochistan.
This incident proves people are more safe in war-torn #Ukraine than #ImranKhan's Pak.#QuettaBlast#UkraineRussianWar pic.twitter.com/vj7LWYdO5a— Gagan Deep (@GaganDeepSi1988) March 4, 2022
50 Shia minority muslims killed in the blast in Pakistan
Bomb Blast at a Shia mosque in Peshawar
Koocha Risaldar Adil Beg is a hub of Shia commemorations #Shia #Peshawarblast pic.twitter.com/nORHQvuXS4
— Live Adalat (@LiveAdalat) March 4, 2022
Mosque Blast in Pakistani में इतने लोगो की गई जान !
पाकिस्तान के मशहूर अखबार डॉन के मुताबिक इस आत्मघाती हमले में 30 लोगों की जान जा चुकी है, जिन सभी की डेड बॉडी नजदीकी अस्पताल में पहुंचा दी गई है, वही 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं, और 10 घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। खबरे यह भी सामने आ रही है की घ्याळो की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
Warning ‼️ The footage includes Graphic Content and deaths
Aftermath, Bomb blast at a Shia Mosque in Peshawar, Pakistan.#Peshawar #Pakistan #Peshawarblast pic.twitter.com/LH9ePx0YA5
— Zaid Ahmd (Ukraine & Russia Updates) (@realzaidzayn) March 4, 2022
अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़े
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार (Qissa Khwani bazaar) इलाके में जामिया मस्जिद में दो आतंकवादी घुसे थे, जिन्होंने मौके पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी भी की, जिसमे एक पुलिसकर्मी की जान जा चुकी है और एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। फायरिंग करने के तुरंत बाद यह आत्मघाती धमाका हुआ। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबानी संगठन का कब्जा होने के बाद पाकिस्तान में आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है। Pakistan Bomb blast in Peshawar से जुड़ी अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Bomb blast in #Peshawar
Heart of #Pakistan
Horrifying visuals@MirMAKOfficial @AWGorayapic.twitter.com/C2ymKuahnQ
— hsn 🇵🇸 (@Painkillerr07) March 4, 2022