नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से सड़क हादसे की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) में कार सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। यूपी पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा किसी भारी वाहन के कारण हुई है, लेकिन वह वाहन कौन सा था इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सभी डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है, और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। ताज़ा जानकारी के अनुसारपोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजन, सदर विधायक और अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौजूद है।
Balrampur Car Accident News
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दर्दनाक सड़क हादसा थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के देवरिया बिशंभरपुर मोड़ के नजदीक का है। बताया जा रहा है कि नैनीताल लाल कुआं के रहने वाले सोनू शाह (28) अपनी पत्नी सुजावती (25) भाई रवि शाह (18) बहन खुशी (13) और बेटा दिव्यांशु (4) बेटी रुचिका (6) के साथ अपने गांव देवरिया बंकुल उत्तर प्रदेश आ रहे थे, इसी दौरान यह सड़क हादसा हो गया जिसमे छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत कार के परखच्चे उड़े!
कार की जिस तरह से क्षतिग्रस्त हुई है उसे देखकर यही लग रहा है कि कार की गति काफी अधिक थी, क्योंकि कार के परखच्चे उड़ चुके हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से किसी तरह कार के मलबे से लोगों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका बेटा सोनू शाह नैनीताल में सेंचुरी कागज की फैक्ट्री में ब्वॉयलर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था और अपने पिता से मिलने के लिए देवरिया के बंकुल गांव आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
विधायक ने सीएम योगी से की ये मांग
दुखद घटना के बाद वहां के विधायक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए, और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। देश दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।