Home सुर्खियां Delhi ‘Maxfort School’ के बाहर अभिभावकों का EWS एडमिशनस को लेकर हंगामा,...

Delhi ‘Maxfort School’ के बाहर अभिभावकों का EWS एडमिशनस को लेकर हंगामा, जाने पूरा मामला!

नमस्कार दोस्तो, शिक्षा का अधिकार भारत के प्रत्येक बच्चे को है। सभी को एक सामान शिक्षा  अधिकार है, चाहे वह किसी भी धर्म, जाति, लिंग का हो या वो आमिर हो या गरीब। हम सभी अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करते है।  हम अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करना चाहते है। ऐसे में वो लोग जो अमीर होते है वो तो अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूल में दाखिला करवा देते है, लेकिन गरीब लोग ऐसा नहीं कर पाते है। आज हम बात करने वाले है दिल्ली के  उन इकोनॉमिकली वीकर कैटेगरी  (ईडब्ल्यूएस) बच्चो की जो प्राइवेट स्कूल में एडमिशन ले सकते है इसकी क्या प्रक्रिया है आपको इस लेख में पूरी जानकारी मिलने है। साथ ही Rohini Sector 23 Maxfort School के बाहर लोग ईडब्ल्यूएस एडमिशन को लेकर क्यों हंगामा कर रहे है।

Outside Delhi 'Maxfort School', parents' uproar over EWS admissions, know the whole matter! | Maxfort School के बाहर अभिभावकों का EWS एडमिशनस को लेकर हंगामा, जाने पूरा मामला!

Maxfort School के बाहर् अभिभावकों का EWS एडमिशनस को लेकर हंगामा

दिल्ली ईडब्ल्यूएस (EWS) के एडमिशन चालू हो गए है, इसी दौरान दिल्ली में स्थित Maxfort School के बाहर अपने बच्चो के एडमिशन के लिए जाते है, लेकिन उन्हें हमेशा डेट दिया जा रहा है और एडमिशन को लेकर कोई बात नहीं की जा रही है। अभिभावकों का कहना है की वो लोग पुरे दिन स्कूल के बाहर खड़े रहते है, और स्कूल की साइड से कोई एक्शन नहीं लिया जाता है, उन्हें अगली तारीख दे दी जाती है। अभिभावकों  ने यह भी आरोप लगया है की यह बच्चो को एडमिशन न देकर उनके ससीटों को बेचकर पैसा लेना चाहते है।

ईडब्ल्यूएस (EWS) क्या है

ईडब्ल्यूएस (EWS) के विस्तारित रूप इकोनॉमिकली वीकर कैटेगरी होता है। इसके अंतर्गत ऐसे परिवार आते है जिनके वार्षिक आय 8 लाख रूपये से काम होती है। ऐसे में दिल्ली शिक्षा विभाग ने हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए इकोनॉमिकली वीकर कैटेगरी (EWS) के बच्चो के लिए प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन माँगा है। शिक्षा का अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूल में एंट्री लेवल की क्लास में 25% सीटों को इकोनॉमिकली वीकर कैटेगरी वाले बच्चो के एडमिशन के लिए  रिजर्व्ड करना होता है ।

इकोनॉमिकली वीकर कैटेगरी (EWS) स्कूलों में एडमिशन कैसे करवाए

यदि आप भी अपने बच्चो को प्राइवेटस्कूल में पढ़ना चाहते है लेकिन अपनी आर्थिक परेशानी से ऐसा नहीं कर पाते है तो आपको बता दे आप अपने बच्चो को ईडब्ल्यूएस (EWS) स्कूलों में एडमिशन करवा सकते है। जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आप दिल्ली शिक्षा निदेशायल के आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म को भर सकते है। इस तरह आप भी अपने बच्चो का भविष्य अच्छा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here