Home सुर्खियां Onion Price | इस साल नहीं बढ़ेगी प्याज की कीमते , सरकार...

Onion Price | इस साल नहीं बढ़ेगी प्याज की कीमते , सरकार ने की है खास तैयारी!

नमस्कार दोस्तों, देश में हर साल प्याज की कीमत (Onion Price) एक बड़ा मुद्दा का विषय बन जाती है । हर साल प्याज की बढ़ती कीमतों के कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए इस बार केंद्र सरकार प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए और देशवासियों को परेशानी से बचाने के लिए खास तैयारी कर ली है। आपको बता दें प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से जनता की परेशानी को कम करने के लिए किन सरकार ने प्याज की कीमत (Onion Price) को नियंत्रित करने के लिए बफर स्टॉक तैयार किया है। इसके लिए सरकार ने किसानों से 2.5 लाख टन प्याज ख़रीदा है।

LPG Gas Cylinder Price Hike Latest News News in Hindi | घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी!

Onion prices will not increase this year, the government has made special preparations | इस साल नहीं बढ़ेगी प्याज की कीमते, सरकार ने की है खास तैयारी | Onion Buffer Stoke

Onion Price: प्याज की कीमत को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने की खास तैयारी

देश में हर साल प्याज की बढ़ती कीमत की वजह से जनता को काफी परेशानी होती है। इस साल सरकार प्याज की बढ़ती कीमत की समस्या के समाधान के लिए पहले से ही खास तैयारी कर ली है। देश में प्याज की कीमत को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में किसानों से 2.5 लाख टन प्याज को खरीदा है और प्याज बफर स्टॉक (Onion Buffer Stoke) बना लिया।

प्याज बफर स्टॉक (Onion Buffer Stoke) से कीमत नियंत्रण

आपको बता दें प्याज बफर स्टॉक (Onion Buffer Stoke) प्याज की कीमत को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया है। प्यार बफर स्टॉक का यह फायदा है कि जब देश के बाजारों में प्याज की खुदरा कीमतों (Onion Price) में बढ़ोतरी होगी उस दौरान सरकार बफर स्टॉक को बाजार में उतार देगी से प्याज के दाम नियंत्रण में आ जाएगा और लोगों को प्याज की बढ़ती कीमतों से छुटकारा मिल जाएगा।

अगस्त से दिसंबर के महीने में होगी आपूर्ति

केंद्रीय सरकार के मंत्रालय ने कहा है इस बफर स्टॉक को लक्षित खुले बाजार में बिक्री के माध्यम से जारी किया जाएगा और राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों और सरकारी एजेंसियों को खुदरा दुकानों के माध्यम से कम आपूर्ति वाले दिनों अगस्त से दिसंबर महीने के दौरान कीमतों में हो रही वृद्धि को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। अगस्त से दिसंबर के बीच त्यौहार का सीजन में चल रहा होता है जिस दौरान प्याज की मांग बढ़ जाती है जिससे उसकी कीमत में बढ़ोतरी होती है जिसको इस बफर स्टॉक से नियंत्रित किया जाएगा।

जिन राज्यों की कीमत ज्यादा बढ़ेगी वहां होगी आपूर्ति

मंत्रालय ने यह भी कहा है की की देश  जिन राज्य और शहरो में प्याज की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी होगी केंद्र सरकार द्वारा इस बफर स्टॉक की सहायता से वहां आपूर्ति की जाएगी और जिसे कीमत नियंत्रित की जा सके है।

Pakistan Petroleum Products Price Hike | आर्थिक संकट से जूझ रहा है पाकिस्तान ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में किया भारी बढ़ोतरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here