मुंबई में आज शनिवार को ऑइल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) का पवनहंस चॉपर अपनी ड्यूटी के दौरान अचानक गायब हो गया| जिस समय यह घटना हुई तब इसमें 7 लोग सवार थे| इनमे से पांच ओएनजीसीकर्मी और दो पायलट थे| कोस्ट गार्ड्स को इस घटना की तुरंत जानकारी दी गई| कोस्ट गार्ड की तलाशी अभियान के दौरान उन्हें चापर का मलबा और चार लोगो के शव मिले है| बाकि बचे तीन लोगो की तलाश जारी है|
मिली जानकारी के अनुसार हेलीकाप्टर तक़रीबन 7 साल पुराना था| वह जुहू इलाके से सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी| लगभग 10:30 बजे हेलीकाप्टर में सवार लोगो से आखरी बार बात हुई थी| बता दें की यह हेलीकाप्टर मुंबई से 30 मील की दूरी पर था| जानकारी के अनुसार यह हेलीकाप्टर मुंबई हाई नॉर्थ फील्ड की तरफ जा रहा था| सुबह करीब 11 बजे तक इसके वहाँ पहुँचने की सम्भावना थी| लेकिन किसी कारणवश वह रास्ते में ही गायब हो गया| एक अधिकारी ने बताया की पवन हंस को ढूंढने के लिए एक समुद्री जहाज और विमान को लगाया है|
Indian Coast Guard continues Search and Rescue operations. Four bodies have been recovered at sea near debris of #ONGC helicopter. #Mumbai pic.twitter.com/KDzcXiKpzT
— ANI (@ANI) January 13, 2018
एक अन्य अधिकारी ने बताया की “वीटीपीडब्ल्यूए डॉफिन एएस365एन3 को 10 बजकर 58 मिनट पर ओएनजीसी के नॉर्थ फील्ड पर लैंड होना था| लेकिन चापर अपने निश्चित समय पर नहीं पहुँच पाया| बता दें 10:30 पर आखरी बार संपर्क हुआ था, उसके बाद इससे कोई संपर्क नहीं हुआ| कुछ देर तक संपर्क ना होने पर| कोस्ट गार्ड को सुचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया|
ये भी पढ़े- सेना दिवस से पहले हुआ बड़ा हादसा, रिहर्सल के दौरान तीन जवान हेलिकॉप्टर से गिरे, देखे वीडियो
अब आधार नंबर होगा और भी ज्यादा सुरक्षित, UIDAI जल्द ही जारी करेगा वर्चुअल ID और नंबर
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा की रेस्क्यू के लिए “नौसेना और कोस्ट गार्ड को काम पर लगाया गया है| मैं मुंबई के लिए रवाना हो रहा हूँ| मैं इस बारे में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात करूँगा| इस हादसे की जाँच के आदेश जारी कर दिए गए है|