नमस्कार दोस्तों, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में सोमवार को हिंदू समुदाय के लोग अपने त्योहार कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा कर रहे थे, बेहद खुशी उल्लास के साथ श्री कृष्ण जी की पूजा की जा रही थी, और यह खुशी पाकिस्तान के कट्टरपंथियों को अच्छी नहीं लगी और कट्टरपंथियों की बड़ी भीड पूजा स्थल पर पहुंची, श्री कृष्ण जी की पूजा कर रहे लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें वहां से भगा दिया गया, हद तो तब हो गई जब कट्टरपंथियों ने भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया, और मूर्ति को तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना की कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है।
Pakistan Janmashtami News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और वकील राहत ऑस्टिन ने ट्वीट कर बताया की सिंध के खिप्रो में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है, हिंदू भगवान का अपमान किया गया है, क्योंकि वे भगवान कृष्ण का जन्मदिन मना रहे थे, वकील का कहना है कि इस्लाम के खिलाफ ईशनिंदा के झूठे आरोप में भी मॉब लिंचिंग या मौत की सजा दी जाती है, लेकिन वहीं दूसरी ओर गैर-मुस्लिम देवताओं के खिलाफ अपराध में कोई सजा नहीं दी जाती। अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हमेशा नाइंसाफी हुई है।
In this video the reporter says " the Statue of Lord Krishna is vandalized in Temple" now I don't understand what point some indian Hindu friends want to make.
— Rahat Austin (@johnaustin47) August 30, 2021
A Hindu temple is vandalized in Khipro,Sanghar,Sindh, to insult Hindu God as they were celebrating the birthday of Lord Krishna.
In Pakistan even false allegation of blasphemy against Islam leads to mob lynching or death sentence but crimes against Non-Muslim Gods goes unpunished pic.twitter.com/I8UlMU5HnL— Rahat Austin (@johnaustin47) August 30, 2021
आपकी जानकारी के बता दे कि पाकिस्तान से यह पहला वीडियो नहीं है जब हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों में खुशियों के साथ तोड़फोड़ की गई हो, इससे पहले भी कई वीडियो पाकिस्तान से इसी प्रकार की सामने आ चुकी है, जिनमें बड़ी बर्बरता के साथ मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है। लेकिन इन सबके बावजूद पाकिस्तान सरकार हिंदू अल्पसंख्यक के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं, और किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही। लेकिन जब भारत के अध्यापकों की बात आती है पाकिस्तान की नेता चीख-चीख कर इंसाफ मांगते है, लेकिन अब कोई पाकिस्तानी नेता नहीं बोलेगा जब हिंदू के साथ यह सब हो रहा है। देश और दूनिया से जुडी ताज़ा खबरे जानने के लिए हमारी साथ जुड़े रहे।