नमस्कार दोस्तों, इंटरनेट पर समय-समय पर हमें मनोरंजन, रोमांचक वीडियो देखने को मिलती रहती है, लेकिन कुछ ऐसी वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल होती है जो लोगो को हैरान कर देती है, कई वीडियो सामने आती है जिसमे इंसान की गलती के चलते जान चली जाती है, और अब एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जोकि ओमान सलालाह का है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग किनारे पर खड़े हुए हैं इसी दौरान ऊंची ऊंची लहरे आती है और उन्हें अपने साथ बहा कर ले जाती हैं, इस हादसे में कितने लोगो की जान चुकी है तो चलिए पूरा मामला जानते है।
Oman Salalah Beach Viral Video Watch | Sangli Family Missing
ओमान सलालाह दिल दहला देने वाली जो वीडियो सामने आई है, वह रविवार 12 जुलाई 2022 की है, इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि इस हादसे में 3 लोग समुद्र में बह गए। शशिकांत महामाने, नौ साल की बेटी श्रुति और छह साल का बेटा श्रेयस लहरों में बह गए। तीनों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी नहीं मिला है। शशिकांत महामने के भाई एड. प्रिंस महामाने ने इसकी पुष्टि की है।
समुद्र तट की मस्ती 3 भारतीयों के लिए जानलेवा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस हादसे में मारे गए सभी लोग भारतीय है, शशिकांत महामाने पिछले कई सालों से दुबई की एक कंपनी में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। उन्हें अपनी पत्नी सारिका, बेटे श्रेयस, बेटी श्रुति और एक अन्य बेटी के साथ दुबई में रह रहे थे। बकरीद के कारण छुट्टी पर शशिकांत अपनी पत्नी, बच्चों और दोस्तों के साथ दुबई के पास ओमान की यात्रा पर गए थे। लेकिन इसी दौरान यह घटना हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
ओमान सलालाह बीच वायरल वीडियो पर लोगो की प्रतिक्रिया
ओमान सलालाह वीडियो वायरल होने के बाद लोगो की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, कुछ लोग इस घटना पर दुःख जता रहे है तो कुछ लोग बोल रहे है की बेवकूफी के चलते इनकी जान गई है, इतनी तेज लहर होने के बावजूद भी लहरों के इतनी पास जाने की क्या आवश्यकता थी? लापरवाही के कारण तीनो लोगो की जान गई है। इस घटना पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। वायरल खबरों की वीडियो देखने के लिए हमारे साथ बने रहे।