Home सुर्खियां Obscene Posters of Girls Pasted on the walls in Agra: शादी...

Obscene Posters of Girls Pasted on the walls in Agra: शादी तुड़वाने के लिए सिरफिरे ने मोहल्ले की दीवारों पर चिपकाए लड़की की अश्लील पोस्टर!

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के आगरा से बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सिरफिरे लड़के ने शादी तुड़वाने के लिए एक ऐसी साजिश रच डाली जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी, आरोपी युवक ने युवती के अश्लील फोटो बाजार में चस्पा कर दिए, और दुकानों में पोस्टर डाल दिए। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, यूपी पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी की तलाश की जा रही है, तो चलिए विस्तार में जानते आखिरकार पूरा मामला क्या है?

Youth Commits Suicide in Karol Bagh Hotel: करोल बाग के मौजूद गोल्डन डीलक्स होटल में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली!

Obscene Posters of Girls Pasted on the Walls in Agra UP News in Hindi | शादी तुड़वाने के लिए सिरफिरे ने मोहल्ले की दीवारों पर चिपकाए लड़की की अश्लील पोस्टर! UP Agra Crime and Viral News

Obscene Posters of Girls Pasted on the walls in Agra UP News

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह शर्मनाक घटना उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित रकाबगंज क्षेत्र की है। युवती के परिजन उसकी शादी करने राजस्थान गए थे। पीछे से छीपीटोला बाजार में युवती के एक युवक के साथ आपत्तिजनक फोटोग्राफ इलाके की दीवारों पर चिपकाए गए थे, ना केवल पोस्टर चिपकाए गए बल्कि पोस्टरों को दुकानों में भी डाले गए। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। जानकारी के मुताबिक पोस्टर में मोहम्मद रज्जाक गौरी का नाम लिखा हुआ था।

शादी तुड़वाने के लिए सिरफिरे ने मोहल्ले की दीवारों पर चिपकाए लड़की की अश्लील पोस्टर!

पोस्टर पर लिखी गई नाम के आधार पर यूपी पुलिस ने मोहम्मद गोरी को थाने में बुलाया और उसे पूछताछ की इसके बाद युवक ने बताया कि अगर वह ऐसा करता तो पोस्टर पर अपना नाम खुद क्यों लिखता, युवक ने आरोप लगाया है कि उसे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। शादी करके वापस लौटे युवती के पिता थाने पहुंचे और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

आरोप: कंप्यूटर से एडिट कर बनाई गई अश्लील तस्वीरें

पीड़िता परिवार ने आरोप लगाया है कि कंप्यूटर की सहायता से बेटी की तस्वीर की एडिट करके उनकी बेटी की अश्लील तस्वीरें बनाई गई उनके पोस्टर चस्पा किए गए, उनकी बेटी को बदनाम करने के घिनौनी साजिश रची जा रही है। इस घटना के बाद से ही परिवार में तनाव बना हुआ है, पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी की शादी हो गई है।उसके ससुरालीजनों को इस बात की जब जानकारी हुई उन्होंने मुकदमा लिखाने की सलाह दी। ताकि आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

CM Yogi Adityanath Received Death Threats on Whatsapp: एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली, केस दर्ज!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here