नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है NOIDA TWIN TOWER को कैसे तोड़ा यानि गिराया जायेगा ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की 28 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे आपको नोएडा ट्विन टावर के चारो और धूल से भरा बादल नजारा आपको देखने को मिलेगा, जब देश की सबसे बड़ी इमारत ट्विन टावर को बम लगाकर उड़ा दिया जाएगा। अब 40 मंजिला इमारत को गिराना है तो ज़ाहिर सी बात है धमाका भी, काफी धमाकेदार होने वाला है। तो ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल है कि इमारत के गिरने से कितना नुकसान होगा? आसपास की बिल्डिंग में रह रहे लोगों का क्या होगा? कोई नुकसान ना हो इसके लिए क्या तैयारियां की गयी?
Noida Twin Tower Demolition News in Hindi
पहले तो आपको बता दे कि देश में पहली बार ऐसा होगा जब इतनी ऊंची इमारत को बम से किस देश में पहली बार ऐसा गिराया जाएगा। बता दें कि 28 अगस्त को दोपहर के 2:30 बजे, सिर्फ 9 सेकंड में 40 मंजिल का ट्विन टावर भरभराकर गिर पड़ेगा। ऐसा अंदाजा है कि विस्फोट के बाद बिल्डिंग से करीब 25,000 टन मलबा निकलेगा। जब इतना मलबा निकलेगा तो ज़ाहिर सी बात है कुछ ना कुछ नुकसान भी होगा। जिसके लिए नोएडा कुछ प्रशासन की तरफ से तमाम कदम उठाए गए।
देश की सबसे बड़ी इमारत ट्विन टावर को कैसे गिराया जायेगा? जाने तयारी!
जिसके तहत वे टॉवर के आसपास की बिल्डिंग के लिए 102 करोड़ का बकायदा बीमा कराया गया है। विस्फोट से पहले ट्विन टॉवर के आसपास की सभी बिल्डिंग्स की वीडियोग्राफी की गई है। 28 अगस्त को सुबह 7:00 बजे 7000 से ज्यादा लोगों को एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी खाली करना होगा। 2500 से ज्यादा वाहनों को हटाया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर के दाम में से एक में ट्विन टावर के नजदीकी क्षेत्रों में लोगों, और वाहनों और जानवरों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यह सड़के रहेगी बंद
इसके अलावा आठ सड़कें ऐसी हैं, जिन्हें उस दिन बंद रखा जाएगा, जिसमें सिल्वर सिटी एल्डिको और एटीएस विलेज तिराहा पार्श्वनाथ पैराडाइस के सामने नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन, पर पार्श्वनाथ पैराडाइस के सामने, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे मुख्य मार्ग टैक्स ट्रेड टॉवर के सामने, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन, सेक्टर 128 के पास, ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाली एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन सेक्टर 108 के पास ग्रेटर नोएडा की तरफ आने वाली एक्सप्रेस वे सर्विस लाइन और सेक्टर 128 के बीच में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का मुख्य मार्ग, सेक्टर 108 के सामने नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन और सेक्टर 108 फॉर सेक्टर 93 का तिराहा शामिल हैं।
6 जगहों पर सुबह 7:00 बजे से आवाजाही बंद कर दी जाएगी
बता दें कि इनमें से 6 जगहों पर सुबह 7:00 बजे से आवाजाही बंद कर दी जाएगी। जबकि दो जगह नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर विस्फोट होने के 15 मिनट पहले और करीब 20 मिनट बाद तक बैरिकेटिंग कर वाहनों को रोका जाएगा। इसके अलावा आपको बता दें कि विस्फोट का असर 50 मीटर के दायरे में महसूस होगा, जबकि इसका कंपन 22 मिलीमीटर प्रति सेकंड होगा तो वहीं आसपास की जो इमारत है जो ट्विन टावर (Noida Twin Tower) के पास है 300 मिलीमीटर तक को कंपन झले सकती है। अब आप सोचिए कि अगर प्रशासन ने इसकी तैयारियां की हैं। धमाका इतना खतरनाक होने वाला है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।